कोण्डागांव

तेज हवा के साथ बेमौसम बारिश, ओले गिरे, फसलें बर्बाद, घरों को नुकसान
07-Apr-2023 9:05 PM
तेज हवा के साथ बेमौसम बारिश, ओले गिरे, फसलें बर्बाद, घरों को नुकसान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

फरसगांव, 7 अप्रैल। गुरुवार को विकासखंड फरसगांव के कोनगुड़ कन्हारगांव समेत अन्य गांवों में बेमौसम बारिश, तेज़ हवा और ओलावृष्टि से किसानों की मक्का एवं अन्य फसलें बर्बाद हो गई। आज राजस्व विभाग और कृषि विभाग की टीम गांव में फसल नुकसानी का आंकलन करने पहुंच गई है।

प्रकृति के प्रकोप ने किसानों की कमर तोड़ दी। फसल के अलावा तेज हवा और अंधड़ से कई किसानों के घरों की छतें उड़ गई हैं, जिससे भारी नुक़सान हुआ है। ग्राम कोनगुड़ में पीयाराम पिता भानु के घर के उपर पेड़ गिरने से घर और घर में खड़ी मोटरसाइकिल को नुक़सान हुआ है।

कोनगुड़ कोहड़ा पारा के पारदेव  मरापी, सियाराम पिता रामदयाल, कुलबती पति सुन्दर, कमलसिंह पिता माहरु,डुंडा पिता घोंघी, शिवलाल पिता बजरू राजकुमार पिता ब्रिजलाल, कुन्ती पति कोंदा, कन्हारगांव के निर्मल नाग पिता लछंन, रुपसिंह पिता गागरू, छन्नू पिता कुलदेव,जगन पिता रुपु,मंशा पिता फगनू,विसउ पिता चंदन सहित अनेकों किसानों की फसल और घरों का भारी नुक़सान हुआ है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news