बालोद

समाज में एकता और आपसी सामंजस्य होना जरूरी-पीयूष
09-Apr-2023 4:06 PM
समाज में एकता और आपसी सामंजस्य होना जरूरी-पीयूष

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 9 अप्रैल।
समाज में एकता और आपसी सामंजस्य का होना बहुत जरूरी है, तभी हम अपने समाज को मजबूती प्रदान कर सकते हैं। उक्त बातें प्रदेश महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने विकासखंड डौंडी के ग्राम पंचायत मथेना में साहू समाज द्वारा आयोजित परिक्षेत्रिय कर्मा जयंती महोत्सव कार्यक्रम मे अपने मुख्य अतिथि के आसंदी से कही।

मंत्री प्रतिनिधि ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि साहू समाज के लोग बहुत ही सरल व मिलनसार होते है। यह बहुंत ही खुशी की बात है कि समाज के लोग एकजूट होकर यहां कर्मा महोत्सव का भव्य आयोजन कर रहे हैं।   उन्होंने कहा कि समाज मे एकजुटता का होना बहुंत जरूरी है, तभी हम अपने समाज मे मजबूती व समाज मे अच्छे कार्य को करने मे सफलता हासिल कर पाएंगे।

पीयूष सोनी ने लड़कियों की शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि हमें अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा अर्जित करवानी चाहिए। ताकि वे भी पढ लिखकर उच्च पदों पर आसानी हो सके। कार्यक्रम मे सर्व प्रथम उपस्थित अतिथियों द्वारा भक्त कर्मा माता के तेलचित्र पर दीपप्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात समाज के लोगों नें उपस्थित अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर उनका सम्मान किया गया।

समाज के अध्यक्ष द्वारा अपने समाज की गतिविधियों के बारे में अतिथियों को बताया गया एवं ग्राम विकास के लिए सामुदायिक भवन की मांग की गई, जिसमें मंत्री प्रतिनिधि पियूष सोनी  ने ग्राम मथेना में सामुदायिक भवन निर्माण की  घोषणा की गई। जिस पर समाज व गांव के लोगों ने मंत्री अनिला भेंडिया व पीयूष सोनी के प्रति आभार जताया।    कार्यक्रम मे जिला पंचायत सदस्य करिश्मा सलामे, जनपद पंचायत अध्यक्ष बसंती दुग्गा, उपाध्यक्ष पुनीत सेन, छत्तीसगढ़ शासन अन्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के सदस्य काशीराम निषाद, ब्लॉक कांग्रेस सचिव कोमलेंद्र चंद्राकर, यूवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष भरत देवांगन, जुगनू राम भेडिय़ा, भैय्या राम सिन्हा, हीरे सिंह साहू, सियाराम साहू, भीखम साहू, जोईधा राम यदु पालम यदु, प्रहलाद यदु, युगल बरसेल, नारद तारम, एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news