बालोद

दीगर राज्यों से मजदूर मंगाकर बीएसपी करा रहा काम ग्रामीणों ने किया विरोध
11-Apr-2023 9:04 PM
दीगर राज्यों से मजदूर मंगाकर बीएसपी करा रहा काम ग्रामीणों ने किया विरोध

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 11 अप्रैल। भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा दल्ली माइंस में ग्राम धोबेदंड के आश्रित गांव मे पेलेट प्लांट की स्थापना की जा रही है जहां पर दीगर राज्यों से मजदूर बुलाकर कार्य कराए जा रहे हैं वहीं स्थानीय मजदूर जिनकी संख्या लगभग 47 थी और वे वहां काम कर रहे थे, उन्हें काम से हटा दिया गया है, जिससे नाराज ग्रामीण अब भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी कर रहे हैं स्थानीय मजदूरों की मांग है कि जब उनके गांव में इतना बड़ा संयंत्र खुल रहा है तो स्थानीय युवा बेरोजगारों पढ़े लिखे लोगों को साथ ही रोजी मजदूरी करने वाले लोगों को काम मिलना चाहिए।

ग्रामीणों ने बताया कि पहले प्लांट का अभी निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें सबसे पैलेट ग्रामीणों को रखा गया था, और बात भी हुई थी कि स्थानीय बेरोजगारों को यहां पर काम दिया जाएगा, परंतु जितने भी ग्रामीण यहां पर काम कर रहे थे सभी को वहां से निकाल दिया गया है और उम्मीद नहीं है कि भविष्य में वह ग्रामीणों को रोजगार देंगे। इसलिए हम सब जिला प्रशासन एवं महाप्रबंधक भिलाई इस्पात संयंत्र से मांग कर रहे हैं कि हमें वहां पर उचित रोजगार दिया जाय।

पता है कि यदि उन्हें काम पर नहीं रखा जाता है तो वह आगे रणनीति बनाएंगे और प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे। स्थानीय मजदूरों के रहते हुए बाहर से मजदूर मंगा कर कार्य कराए जा रहे हैं एक तरफ तो सरकार पलायन रोकने की बात करती है, तो दूसरी और यहां रोजगार को छीनने का काम स्थानीय मिला इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट खोलने को लेकर हम सभी खुश थे, परंतु आज हमारी कोई सुध नहीं ली जा रही है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि सभी ग्रामीणों की अनुशंसा से इसे खोला और शत-प्रतिशत काम देने की बात कही गई थी।

ग्रामीणों ने बताया कि आदिवासी विकास खंड के अंतर्गत यह गांव आता है जल जंगल और जमीन हमारे कार्य क्षेत्र में हैं इसलिए हमारे जमीन के अंतर्गत आने वाले आसपास पंचायत क्षेत्र के समस्त शिक्षित बेरोजगारों को काम में रखे जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा की जा रही है और बाहर से आए मजदूरों को तत्काल वापस भेजने की बात भी कही जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news