कोण्डागांव

अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह शुरू , निकाली जन जागरूकता रैली
14-Apr-2023 9:44 PM
अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह शुरू , निकाली जन जागरूकता रैली

कोण्डागांव, 14 अप्रैल। शुक्रवार से अग्नि सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ हुआ, जो कि 20 अप्रैल तक चलेगा। इस अवसर पर जिला मुख्यालय कोण्डागांव में अग्निशामक दल और नगर सेना के जवानों ने बाइक से रैली निकालकर अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया है। 

नगर सेना के जवानों व अग्निशामक दल के द्वारा निकाला गया रैली महात्मा गांधी वार्ड स्थित कार्यालय से प्रारंभ हुआ, जिसके बाद रायपुर नाका, जयस्तंभ चौक, मस्जिद चौक, बस स्टैंड, सिटी कोतवाली चौक, चौपाटी मैदान, बंधा तालाब रायपुर नाका होते हुए चिखलपुटी पहुंचा और यहां से रैली बड़ेकनेरा मार्ग से होते हुए बाजार पारा के रास्ते पुन: अपने महात्मा गांधी वार्ड स्थित कार्यालय में पहुंचा।

नगर सेना मुख्यालय रायपुर के निर्देश पर कोण्डागांव जिला में 14 से 20 अप्रैल तक अग्नि सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। अग्नि सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ बाइक रैली से जन जागरूकता का संदेश देते हुए प्रारंभ किया गया है। कार्यक्रम के दौरान नगर सेना के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर भान सिंह मारको ने बताया कि, अग्निशामक दल के माध्यम से इस वर्ष लगभग दर्जनभर से अधिक घटनाओं में अपनी भूमिका अदा की गई है। अग्निशामक दल तत्परता के साथ अपनी भूमिका अदा करते आई है। उन्होंने आगे बताया कि, कई बार आगजनी की घटना के दौरान पीडि़त के द्वारा किए गए प्रारंभिक उपाय अग्निशामक दल के लिए अहम मदद साबित होती है। यदि गैस सिलेंडर में आगजनी की घटना हो जाए तो सिलेंडर को गिले चादर से ढक कर रेगुलेटर बंद कर लेनी चाहिए, बिजली से आग की घटना हो जाए तो पावर सप्लाई तत्काल रोक देनी चाहिए और यदि किसी सामग्री में आग लग जाए तो पानी या रेत के सहायता से तत्काल आग पर काबू करने की कोशिश करनी चाहिए। साथ ही किसी भी आग की घटना में समय रहते अग्निशामक दल को संपर्क किया जाना चाहिए। उन्होंने आगजनी की घटना के दौरान दमकल वाहन के घटनास्थल तक पहुंचने वाले मार्ग में वाहन खड़ी ना करने की सलाह भी दी है, ताकि दमकल की वाहन घटनास्थल तक जल्द से जल्द पहुंच सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news