बालोद

अंबेडकर ने छुआछूत को दूर कर समाज में समरसता का मार्ग दिखाया-विक्रम उसेंडी
15-Apr-2023 7:04 PM
अंबेडकर ने छुआछूत को दूर कर समाज में समरसता का मार्ग दिखाया-विक्रम उसेंडी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 15 अप्रैल। विश्व के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 132 वी जन्म जयंती पर भाजपा जिला बालोद व अन्य मोर्चा द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी सम्मिलित हुए।

ज्ञात हो कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा सामाजिक न्याय पकवाड़ा कार्यक्रम के आयोजन के अंतिम दिवस डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल को भाजपा जिला बालोद कार्यालय में उनके तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। जय स्तंभ चौक बालोद के समीप बौद्ध विहार के पास डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उसेंडी ने समाज प्रमुखों से भेंट कर मोदी की योजनाओं पर चर्चा की व समाज प्रमुखों को डॉक्टर अंबेडकर जयंती पर बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके बताए मार्गों पर चलकर समाज में समरसता को कायम रख राष्ट्र को प्रगति के पथ पर अग्रसर करने की बात कही।

जिला भाजपा कार्यालय में महिला मोर्चा द्वारा आयोजित भाजपा के पूर्व विदेश मंत्री संसद में लोकसभा प्रतिपक्ष नेता स्वर्गीय सुषमा स्वराज की स्मृति में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें बरसों से समाज में महिलाओं की सेवा कर रही डॉ. प्रीति राहुल अग्रवाल रंभा मंडावी, उमेश्वरी ठाकुर, नमिता ठाकुर (छोटी दीदी) कांति ठाकुर का सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान पर स्वर्गीय सुषमा स्वराज प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया।

भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आमापारा में अंबेडकर जयंती के अवसर पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया, जहां 165 से अधिक स्वास्थ्य परीक्षण पर निशुल्क दवाई का वितरण किया गया, जिसमें भाजपा नेताओं ने जन सेवा का कार्य किया जहां पहुंचकर विक्रम उसेंडी ने लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां ली। चिकित्सा सेवा के कार्य में डॉक्टर हरि कृष्ण गंजीर मोना टूवानी, डॉ.रोहित साहू, डॉ.वीरेंद्र साहू आदि चिकित्सकों ने योगदान दिया।

जिला मुख्यालय बालोद के आमापारा कला मंच पर डॉक्टर अंबेडकर के जयंती के अवसर पर सामाजिक संगोष्ठी के कार्यक्रम में हितग्राहियों वरिष्ठ नागरिक को समाज प्रमुखों ऐसे 40 लोगों का भाजपा द्वारा सम्मान किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विक्रम उसेंडी अध्यक्ष कृष्णकांत पवार सहित समस्त भाजपा के नेताओं के साथ पूर्व पार्षद सुनीता मनहर के निवास पर समरसता भोज का आयोजन किया गया, जिसमें ऊंच-नीच के भेदभाव को भूल सभी जाति वर्ग के लोगों के साथ सामूहिक भोज का आयोजन रखा गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news