बिलासपुर

डॉ. अम्बेडकर आज भी दलितों, गरीबों एवं असहायों के मसीहा स्वरूप-कुमार
16-Apr-2023 2:53 PM
डॉ. अम्बेडकर आज भी दलितों, गरीबों एवं असहायों के मसीहा स्वरूप-कुमार

दपूमरे ने मनाई अंबेडकर जयंती

बिलासपुर, 16 अप्रैल। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा सभी मंडल बिलासपुर, रायपुर एवं नागपुर सहित मुख्यालय में भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 132वीं जन्म दिवस दिनांक 14 अप्रैल 2023 को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया।  
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय में आयोजन कार्यक्रम मे महाप्रबंधक श्री आलोक कुमार के द्वारा भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन कर माल्यार्पण किया गया । इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुये महाप्रबंधक ने कहा की डॉ भीमराव अम्बेडकर आज भी दलितों नारियों गरीबो एवं असहायों के मसीहा के रूप में याद किए जाते हैं ।

इतिहास के पन्नों मे उन्हे संविधान के मुख्य शिल्पकार के रूम में याद किया जाता है । डॉ भीमराव अम्बेडकर जीवन के हर क्षेत्र -सामाजिक, आर्थिक और राजनिति में लोकतंत्र के पक्षधर थे। वे भारत मॉ के यशस्वी सपूत थे। अंत में  उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के जन्म दिवस के अवसर पर  हम संकल्प लें कि रेल सेवा के माध्यम से हमें जो देश सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है।

उसे हम पूरे समर्पण, सदभावना, निष्ठा व ईमानदारी से पूर्ण करेंगे।
उक्त गरिमामय आयोजन में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय के समस्त अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news