बालोद

श्रमिक कल्याण के लिए भाजपा से बेहतर प्रदर्शन भूपेश सरकार का, वेजेस का पालन न करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई
17-Apr-2023 1:51 PM
श्रमिक कल्याण के लिए भाजपा से बेहतर प्रदर्शन भूपेश सरकार का, वेजेस का पालन न करने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 17 अप्रैल।
छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष सफी अहमद ने बालोद जिले में श्रम विभाग के अपने काम का झोंका अवलोकन किया है। उन्होंने कहा कि कुछ अधिकारियों की शिकायतें प्राप्त हुई है जिस पर हम गंभीरता से ध्यान दे रहे हैं, वहीं उन्होंने कहा कि हमने भारतीय जनता पार्टी की सरकार की अपेक्षा बीते 4 वर्षों में दो लाख से अधिक श्रमिक पंजीयन करवाए हैं और श्रम विभाग के अंतर्गत जितनी भी योजनाएं संचालित हैं, उनमें प्रमुखता से कार्य कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मेधावी शिक्षा प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के तहत 5 हजार से लेकर एक लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है। इस दौरान उनके साथ विधायक संगीता सिन्हा, श्रम कल्याण मंडल के सदस्य कृष्ण दुबे, नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, जिलाध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, केशव हरमुख सहित अन्य मौजूद रहे।

7 ठेकेदारों के खिलाफ मामला
श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद ने बताया कि सात ऐसे ठेकेदार जिन्होंने नियमों की अनदेखी की और मिनिमम वेजेस का पालन नहीं किया। ऐसे ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान छेड़ दिया गया है बालोद जिले से 7 ठेकेदारों के मामले न्यायालय में भेजे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिकों से जो भी शिकायतें मिली है उन्हीं के आधार पर यह सभी कार्रवाई की जा रही है।

साइकिल और मशीन के लिए आएगा पैसा
छत्तीसगढ़ श्रम कल्याण मंडल के अध्यक्ष ने बताया कि आने वाले 1 मई को मुख्यमंत्री जी मजदूरों के खाते में साइकिल व मशीन खरीदने के लिए पैसे हस्तांतरित करेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार मजदूरों किसानों के हित में निरंतर कार्य कर रही है और हम चाहते हैं कि कोई भी मजदूर शासन के नियमों के हिसाब से उन्हें लाभ मिलना चाहिए यदि ऐसा नहीं होता है तो फिर मजदूरों का हक छीनने वाले के खिलाफ कार्रवाई भी की जा रही है।

नवीन योजनाओं की शुरुआत
बोर्ड के अध्यक्ष ने कहा कि 15 साल की सरकार में यह जो योजनाएं संचालित उससे बेहतर करने हमने दो अन्य ने योजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 157000 श्रमिकों का पंजीयन कराया गया था, और हमने वर्तमान में 2 लाख से अधिक श्रमिकों का पंजीयन कराया है। पहली बार ऐसा हुआ है कि मजदूरों का हित करने वाले 700 संस्थानों के खिलाफ प्रकरण बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति योजनाओं में भी बढ़ोतरी की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news