बालोद

आईपीएल: सट्टा खिलाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
17-Apr-2023 1:53 PM
आईपीएल: सट्टा खिलाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 17 अप्रैल।
आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने वाले पर सायबर सेल टीम बालोद व थाना राजहरा की संयुक्त कार्रवाई करते हुए कमीशन पर बैंक खाता देने वाले व खाईवाल सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आईपीएल क्रिकेट मैच सट्टा पर लाखों के लेनदेन वाले खातों को किया गया जब्त।

आईपीएल क्रिकेट मैच लखनऊ और पंजाब टीम के मध्य पर चल रहा था सट्टा। छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6,7,8 के तहत कार्रवाई कर सभी 04 आरोपियो को भेजा गया जेल। आरोपियों के कब्जे से 1 मोबाईल फोन, 3 बैंक खाता, 2 एटीएम कार्ड, 1 चेक बुक व नगदी 25 हजार बरामद। अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध बालोद पुलिस का अभियान जारी रहेगा।

जिले के अवैध जुआ, सट्टा, शराब पर कार्रवाई हेतु टीम तैयार किया गया। जिस पर थाना राजहरा व सायबर सेल टीम द्वारा राजहरा रेलवे स्टेशन के पास शीतला मंदीर के पीछे कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने की सूचना पर दबिश देकर ललित जैन उर्फ लडडू मौके पर मिलने से उससे पूछताछ करने पर उसके द्वारा लखनऊ व पंजाब के मध्य चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर रूपये पैसों का दांव लगाकर ऑनलाईन व नगदी रकम लेकर आईपीएल क्रिकेट मैच पर सटटा खिलाना बताया इसके अलावा वह अन्य 4 लोगों प्रदीप जाना, डोमन सुधाकर, मोहन नेताम, मुकेश मराठी को कमीशन देकर उसके बैंक खाता व एटीएम कार्ड ,चेक बुक लेना और उसका उपयोग अपने द्वारा करना बताया।

जिस पर थाना राजहरा में धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 6,7,8 के तहत कार्रवाई कर आरोपी ललित जैन के कब्जे के 1 मोबाईल, 3 बैंक खाता, 2 एटीएम कार्ड 1 चेकबुक व नगदी 25000 रूपये नगदी रकम बरामद किया गया है।

आरोपी के मेमोरण्डन के आधार पर कमीशन लेकर अपने बैंक खाता देने वाले खाता धारक आरोपी प्रदीप जाना, डोमन सुधाकर, मोहन नेताम कुल 4 आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। बैंक खाता धारको से पूछताछ करने पर प्रदीप जाना, डोमन सुधाकर, मोहन नेताम ने 13000 से 25000 रूपये प्रति खाता पर कमीशन देना बताया।

आरोपियों के कब्जे से 1 मोबाईल फोन, 2 एटीएम कार्ड, 1 चेकबुक, बैंक खाता दस्तावेज 3 व नगदी रकम 25000 रूपये जब्त किया गया है। उक्त प्रकरण में विवेचना जारी है अन्य और आरोपियों के संबंध में जानकारी ली जा रही है आगे कार्रवाई जारी रहेगी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news