बालोद

कड़ी धूप में पैदल मार्च के बाद कलेक्टर कार्यालय के बाहर खड़ी रही महिलाएं, 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन
17-Apr-2023 2:38 PM
कड़ी धूप में पैदल मार्च के बाद कलेक्टर कार्यालय के बाहर खड़ी रही महिलाएं, 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 17 अप्रैल। अपनी 5 सूत्रीय मांगों को लेकर बिहान समूह की महिलाएं अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, जिसके तहत बिहान समूह की महिलाएं आज कलेक्ट्रेट घेराव करने पहुंचे यहां पर वह घोटिया चौक से पैदल मार्च निकालते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे और वहां पर जमकर नारेबाजी की। उन्हें देख प्रशासनिक अधिकारी उनसे मिलने और ज्ञापन लेने तो पहुंचे परंतु महिलाएं इस बात पर अडिग रही कि वह सब के सब कलेक्टर से मिलना चाहते हैं, प

महेश्वरी ठाकुर ने कहा कि जब जिला प्रशासन के आला अधिकारी हमारे गांव पहुंचते हैं, तो हम गौ थानों में अडिग रहते हैं। उनका पूरा सहयोग और समर्थन करते हैं, परंतु आज हम जब प्रशासन के दर पर पहुंचे हैं, तो हमारी सुध लेने वाला कोई नहीं है। हम लगातार मांग कर रहे हैं कि हमें कलेक्टर से मिलना है, परंतु हमें मिलने नहीं दिया जा रहा है। आखिर हम भी तो इसी सरकारी तंत्र का एक अंग है, और इससे जुडक़र कार्य कर रहे हैं। हम ना कोई आतंकवादी हैं, और ना ही कोई विरोधाभास करने वाले व्यक्ति बस हम अपनी जायज मांगों के लिए लड़ रहे हैं।

ये है महिलाओं की मांगें

बिहान समूह की वरिष्ठ कार्यकर्ता माहेश्वरी ठाकुर ने कहा कि जो भी काम शासन से मिलता है, उसे हम बखूबी निभाते हैं, परंतु जितना ध्यान सरकार को देना चाहिए उतना सरकार नहीं दे पाती है।

उन्होंने कहा कि बिहान समूह से जुड़ी महिलाओं की मांग है मानदेय में वृद्धि, उन्हें नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान करने, प्रतिमाह मानदेय देने, नियमितीकरण एवं निवास से कार्य स्थल आने जाने यात्रा भत्ता दिया जाए।

उन्होंने कहा कि काफी लंबे समय से हम शासन की योजनाओं से जुडक़र कार्य कर रहे हैं, परंतु स्थिति यह हो गई है कि हम उल्टा कर्जे में आ गए हैं, ना तो यात्रा भत्ता दिया जाता है, और ना ही कुछ और जब मंत्री विधायक आते हैं, तो हमें सामने खड़ा कर दिया जाता है, लेकिन हमारे काम और हमारे पीछे की सच्चाई से शासन-प्रशासन दोनों अवगत होना ही नहीं चाहते।

कड़ी धूप में अडिग रही महिलाएं

बिहान समूह से जुड़ी हजारों महिलाएं कड़ी धूप में अडिग रहे। पहले तो वह 3 किलोमीटर कड़ी धूप में नारेबाजी करते हुए पैदल चलते कलेक्ट्रेट पहुंचे उसके बाद कलेक्ट्रेट द्वार के बाहर ही उन्हें रोक दिया गया, जिसके बाद भी नारेबाजी करते वहीं पर बैठे हुए हैं। प्रशासनिक अधिकारी राजस्व विभाग के अधिकारी लगातार उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं, परंतु महिलाएं अपने ही जिद्द में अड़ी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news