बालोद

पंप में डीजल भराने के दौरान बस में आग, बड़ा हादसा टला
17-Apr-2023 2:39 PM
पंप में डीजल भराने के दौरान बस में आग, बड़ा हादसा टला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 17 अप्रैल।
बालोद शहर के मिनी माता चौक के समीप भाटिया पेट्रोल पंप में बड़ा हादसा टल गया। डीजल भराने के दौरान एक निजी ट्रांसपोर्ट कंपनी की बस में आग लग गई, और इसे देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों की नजर आग में पड़ी तो लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए अग्निशमन सिलेंडर के माध्यम से तत्काल बुझाने का प्रयास किया गया चूंकि आग तुरंत ही लगा था और फैल नहीं पाया था जिसके कारण आग बुझाने में काबू पाया गया।

डीजल टैंक में लीकेज
घटना अभी अभी सुबह 8 बजे की बताई जा रही है प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि बस के डीजल टैंक में लीकेज थी, जिसके कारण इस आग लगने की घटना को बताया जा रहा है यह बस डीजल भराने के लिए खड़ी हुई थी यह तो अच्छा हुआ कि पंप आग के चपेट में नहीं आया नहीं तो बड़ी घटना घटित हो सकती थी। बेधडक़ सडक़ों पर दौड़ती इन बसों का समय पर मेंटेनेंस नहीं किया जाता है, जिसके कारण सैकड़ों यात्रियों के जान माल पर खतरा बना रहता है।

धक्का देकर हटाया गया पंप से
आग लगने की घटना के बाद बस को पेट्रोल पंप के पास से धक्का देकर दूर हटाया गया। इस प्रकार से नागरिकों के सजगता से पेट्रोल पंप में बस के साथ पेट्रोल पंप में होने वाली भीषण हादसा को बचाया लिया गया, यदि पंप आग के चपेट में आता तो भीषण हादसे से कोई नहीं रोक पाता वहीं अब मामले की जांच भी बनती है। आरटीओ विभाग कहता है लगातार बसों की निगरानी की जाती है तो ये हादसा क्या है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news