बालोद

बंगला नववर्ष धूमधाम से मना
17-Apr-2023 7:24 PM
बंगला नववर्ष धूमधाम से मना

दल्ली राजहरा, 17 अप्रैल। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी राजहरा बंगाली समाज रविन्द्र ग्रन्थागार द्वारा आयोजित बंगला नया वर्ष (पोइला बैसाख) का कार्यक्रम बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व ई.डी. माइंस व रावघाट एवं बंग समाज के पूर्व अध्यक्ष  तपन सूत्रधार तथा विशेष अतिथि के रूप में एन.के. मण्डल (पूर्व जी.एम. माइंस) व समाज के उपाध्यक्ष, विशिष्ट अतिथि में आर.सी. बेहरा (सी.जी.एम. माइंस) थे तथा विशेष अतिथि डॉ.  शैवाल जाना जी बंग समाज उपाध्यक्ष व शहीद अस्पताल के निर्देशक थे। सभी अतिथियों को समाज द्वारा पुष्प गुच्छ देकर स्वागत कर मंचस्थ किया गया व सर्व प्रथम पहला बैसाख संवत (1430 ई.) के रूप में पालन कर दीप प्रज्वलित कर सन् 1430 ई. का कैंडल जलाकर मुख्य अतिथि ने नया साल का कार्यक्रम का उद्घाटन, बंग समाज के दो महापुरुषों, रविन्द्र नाथ टैगोर व स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र में फूल अर्पित कर अगरबत्ती जलाकर सभी अतिथियों ने पूजा कर भगवान से प्रार्थना की व आनेवाले साल सभी के लिए अच्छा सुखद व समृद्धशाली हो।

समाज द्वारा पूर्व अध्यक्ष तपन सूत्रधार व मंडल सर का बंग समाज के प्रति विशेष योगदान को देखते हुए उन्हें सम्मान देकर स्वामी जी का एक कास्य मूर्ति व शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर समाज द्वारा सम्मान दिया गया। आगे भी इसी प्रकार समाज को आगे बढ़ाने व सहयोग सद्भावना बनाये रखने व सभी मिलजुलकर समाज में आगे बढ़ाने व सांस्कृतिक सामाजिक एकता का संदेश राजहरा बंग समाज हमेश आगे बढ़ाने की आशा व उम्मीद करते हुए सभी सामाजिक लोगों को नया साल की बधाई दिये। इस कार्यक्रम में कुछ प्रतियोगिता भी आयोजित हुए जिसमें बच्चे, महिलायें व पुरुषों द्वारा खेलकूद म्युजिक रवेयर, बाटी चम्मच दौड़, मटका फोड कार्यक्रम, साथ ही साथ चित्रकला, आलपना (रंगोली) शंख बजाओ प्रतियोगिता व खेलकूद तथा गायन रवीन्द्र संगीत, श्यामा संगीत, कविता पाठ कार्यक्रम में आयोजित किया गया।

इन सभी कार्यक्रमों में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि के कर कमलों से पुरस्कार वितरण किया गया।

इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष  सुकांतों मंडल के कुशल नेतृत्व में सचिव गौतम बेरा, संरक्षक गगन पड्या, चन्द्रशेखर मंडल, सपन बेरा, एस.सी. सरकार, सपन चक्रवर्ती, गौतम मायती, पिंकू डे, पिन्टू चक्रवर्ती, दिनेश विश्वास, कनक बनर्जी, घनश्याम परेरा, भानु जाना, चंदन मंडल, सहित सभी सामाजिक बंधुओं के साथ-साथ महिला समिति की अध्यक्ष पुरोबी वर्मा, उपाध्यक्ष राम्रो पड्या, मिठु कारफा, निवेदिता मंडल, संगीता बेरा, शिल्पी राय, पूर्णिमा मंडल, तिप्ती पाल, शीला विश्वास, गुलापी मंडल, मंजूश्री मायती दीपिका मायती, अपर्णा चक्रवर्ती शामिल थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news