बालोद

मजदूरों ने रैली निकाल कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
18-Apr-2023 2:59 PM
मजदूरों ने रैली निकाल कलेक्टर  के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 18 अप्रैल। छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ और छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा द्वारा दल्लीराजहरा के स्थानीय नौजवान बेरोजगारों को दल्ली राजहरा के लौह अयस्क खदानों में रोजगार उपलब्ध कराने के व बीएसपी प्रबंधन और ठेकेदारों कंपनी के मनमानी और अडियल रहवाये के संबंध में समस्या को लेकर रैली निकालकर कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।

    छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ कार्यालय दल्लीराजहरा से ठेकाश्रमिक साथी और बेरोजगार नौजवान युवाओं साथियों द्वारा बाइक रैली के माध्यम से नगर भ्रमण करते हुए, एसडीएम कार्यलय में जाकर अपने जायज मांगों के संदर्भ में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया। साथ ही एक दिवसीय धरना प्रदर्शन और आगे की कार्रवाई के लिए आंदोलन का आगाज किया।

    सौंपे गए ज्ञापन में छत्तीसगढ़ माइंस श्रमिक संघ के महामंत्री रामचरण नेताम ने अपने उद्बोधन में कहा कि क्षेत्र के विकास और रोजगार के लिए आज हर कोई लड़ाई लड़ रहा है, चाहे वह ठेका श्रमिक यूनियन, व्यापारी संघ हो या फिर दल्लीराजहरा के सर्व समाज हो सभी लोग इस नगर को बचाने में लगे है।

  जब यहां के बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं मिलेगा तो ये जगह उजड़ेगा तो फिर दल्ली राजहरा का विकास नहीं हो सकेगा, आज हम सब देख रहे हैं दल्ली में जो काम है, बीएसबी के प्लांट और पैलेट प्लांट के नींव खोदे जा चुके हैं, लेकिन यहां के मैनेजमेंट और ठेकेदार कंपनी के माध्यम से बाहर अन्य राज्यों से आऊटसोर्सिंग के माध्यम से मजदूर लाया जा रहा है, और दल्लीराजहरा के मजदूर और बेरोजगारों को वहां पर रोजगार उपलब्ध नहीं कराए जा रहा है, यह एक षडयंत्र के तहत यहां के माइंस मैनेजमेंट और ठेकदार के बीच सांठ गांठ के वजह से दल्ली में बेरोजगारी के समस्या बढ़ते जा रहा है, जिसका समाधान करना शासन प्रशासन के जिम्मेदारी बनता है।   लेकिन दल्ली के स्थानीय बेरोजगार नौजवान लोगों के लिए रोजगार नहीं है, जिसके वजह से यहां के लोगों काम के तलाश में अन्य राज्यों में पलायलन होने में मजबूर हो गए है,

हमारा यह जायज मांग है कि यहां माइंस में जो काम खुल रहा है वहां अन्य राज्यों से आउटसोर्सिग के द्वारा लाए जा रहे मजदूर की बजाए, स्थानीय युवाओं और लोगो काम में लिया जाए।

   उन्होंने कहा कि शासन प्रशासन अगर हमारी मांगों को पूरा नहीं करती है तो आने वाले समय में धरना प्रदर्शन, चक्का जाम जैसे अन्य उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी।

   छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष व पूर्व विधायक जनकलाल ठाकुर ने एसडीएम से चर्चा के दौरान कहा कि क्षेत्रीयतावाद के मुद्दे में हस्ताक्षेप कर स्थानीय बेरोजगार नौजवान युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराई जा सके।

  बीएसपी प्रबंधन के अधिकारी बाहरी राज्यों के लोगों को लेकर व ठेकेदारों के साथ मिलकर, स्थानीय लोगों को काम करने नहीं दिया जा रहा है, जो कि गलत है।

     इस दौरान सुरेंद्र साहू उपाध्यक्ष सीएमएसएस, कृष्णा यादव उपाध्यक्ष सीएमएसएस, नासिक यादव उपाध्यक्ष सीएमएसएस, राजाराम बरगद कोषाध्यक्ष, बिहारी लाल ठाकुर, अमर तुमरेकी, पंच राम यूइके, योगेश यादव अध्यक्ष बेरोजगार संघ, हितेश डोंगरे, नीरज ठाकुर, राजकुमार यादव, देवेन्द्र कोर्राम, कमलेश यादव, खेमलाल, संदीप कुमार, प्रवीण सार्वा, ऐनु कुमार साहू, देवकरण साहू, केशव राम, मोहित कुमार, सतीश, भूषण मंडावी, चितरंजन यादव, सुरेन्द्र बघेल, परमेश्वर साहू, सुरेश बोरकर, राजेंद्र ठाकुर, धर्मेंद्र कुमार, विक्की रामटेके, महेश कोसमा, उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news