बालोद

समाज व राजनीति क्षेत्र में युवा व महिला शक्ति की भागीदारी जरूरी-गोविंद
19-Apr-2023 9:02 PM
समाज व राजनीति क्षेत्र में युवा व महिला शक्ति की भागीदारी जरूरी-गोविंद

प्रदेश स्तरीय द्वितीय मुखी सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 19 अप्रैल। समाज व राजनीति के क्षेत्र में युवाओं व महिला शक्ति की भागीदारी होना बहुत ही आवश्यक है, इसके लिए हम सभी को उन्हें आगे आने के लिए प्रयास करना होगा, उक्त बातें राजहरा सिंधु समाज के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के बैनर तले दल्लीराजहरा में आयोजित पूज्य सिंधी पंचायत के तत्वावधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय द्वितीय मुखी सम्मेलन कार्यक्रम के दौरान अपने उदबोधन में कही।

आयोजित सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रुप में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी, कार्यक्रम की अध्यक्षता राजहरा सिंधी समाज के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने की एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में हिंदी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष राम गिडलानी, उपाध्यक्ष नानक राम रेलवानी, निशक्तजन आयोग के सदस्य मोहन लालवानी, भाजपा प्रदेश मंत्री रामू रोहड़ा, भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी,  राजेश वासवानी, प्रदेश युवा विंग अध्यक्ष राजेश गुरनानी, सिंधू महिला विंग से भावना कुकरेजा एवं सिंधी साहित्य अकादमी डायरेक्टर राधा राजपाल उपस्थित थे।

सर्व प्रथम उपस्थित अतिथियों व समाज के लोगों ने ईष्ट देव भगवान झुलेलाल के तेलचित्र पर दीपप्रज्वलित एवं पंजवा गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात समाज के लोगों नें उपस्थित सभी अतिथियों को शाल पहनाकर  उनका सम्मान किया।

राजहरा सिंधी समाज के अध्यक्ष गोविंद वाधवानी ने सबसे पहले इस सम्मेलन मे यहां आए समाज के सभी मुखी व अन्य पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि हमें अपने समाज के युवाओं को आगे लाना होगा और जवाबदारी देनी होगी। उन्होंने बताया कि वे राजहरा में समाज के युवाओं की टीम बनाई है और हर कार्यक्रम का दायित्व वे उन्हें सौंप देते हैं और युवा टीम द्वारा पूरी मेहनत व लगन के साथ काम को बहुत ही अच्छे से करते हैं।

हिंदी साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष नानक राम रेलवानी ने कहा कि हमें  अपने समाज को संगठित व मजबूती प्रदान करने के लिए पहले हम सभी को एक होना होगा। तभी हम अपने समाज को मजबूती प्रदान कर सकते हैं।

आयोजित कार्यक्रम में समाज के छोटे बच्चों ने समाज के इष्ट देव भगवान झूलेलाल के भक्ति मय गीतों पर अपनी रंगारंग प्रस्तुति प्रदान की, जिनका उपस्थित अतिथियों व समाज के लोगों ने काफी सराहना की गई।

 समाज के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारे समाज के लोग बहुत ही शांत स्वभाव के होते है और वे अपनी मेहनत व लगन के ही बलबूते पर आज इस स्थान पर पहुंचे हैं। हमारे समाज ने कभी किसी से कुछ नहीं मांगा बल्कि दिया है। कोरोना महामारी के दौरान पूरे देश में हमारे समाज के लोग आगे आकर लोगों की भरपूर मदद की।  वहीं समाज के वक्ताओं नें कहा कि यह बहुत ही चिंता का विषय है कि हमारे समाज के लोगों की राजनीति मे भागीदारी बिल्कुल नगण्य है। हमें हमारे समाज के युवाओं को राजनीति मे आगे लाना होगा और हम सभी को इसके लिए उनको सहयोग करना होगा।

सिंधी महिला विंग की अध्यक्ष भावना कुकरेजा व सिंधी साहित्य अकादमी की डायरेक्टर राधा राजपाल ने समाज की मातृशक्ति को राजनीति के क्षेत्र में आगे आने पर जोर देते हुए कहा कि हमारे समाज की महिलाएं सामाजिक क्षेत्र में आगे आकर बहुत ही अच्छा काम कर रही है और अब उन्हें राजनीति के क्षेत्र मे भी आगे आकर अपने शहर, प्रदेश व देश के लिए अच्छा काम करना होगा।

प्रदेश स्तरीय इस मुखी सम्मेलन में प्रदेश के 90 पंचायतों से लगभग 400 लोगों ने अपनी भागीदारी दी, जिसमें अंबिकापुर, मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, रायगढ़, कोरबा, कटघोरा, बिलासपुर, बिल्हा, चकरभाटा, भाटापारा, बलौदाबाजार, तिल्दा, रायपुर, धमतरी, जगदलपुर, राजनंदगांव, दुर्ग सहित विभिन्न जगहों से काभी संख्या में समाज के मुखी व उनके पदाधिकारी शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news