बालोद

दोस्त को मारकर दफनाया, 20 साल बाद खुलासा
20-Apr-2023 6:32 PM
दोस्त को मारकर दफनाया, 20 साल बाद खुलासा

    खुदाई में मिले अवशेष   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बालोद, 20 अप्रैल।
  जिले में एक अनोखे मामले की चर्चा आज फिर से उभर कर सामने आई है। यह कोई फिल्मी स्टोरी से कम नहीं। दरअसल एक पिता के आवेदन और एसडीएम के आदेश पर जिले के बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम करकाभाट में छानबीन कर खुदाई प्रारंभ की गई। पुलिस विभाग एवं राजस्व अधिकारियों की निगरानी में हुई इस खुदाई में कुछ अवशेष मिले हैं।

दरअसल, आज से ठीक 1 साल पहले एक व्यक्ति ने कहा था कि बचपन में मैंने अपने दोस्त को मारा था और आज उसकी आत्मा मुझे सताती है। जो युवक छबेश्वर गोयल लापता था, उसके पिता जगदीश गोयल ने मामले की छानबीन की मांग की थी। जिस पर आज एसडीएम के आदेश और तहसीलदार की उपस्थिति में खुदाई हुई है।

मैंने कर दी थी हत्या 
घटना कुछ इस तरह है कि बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करकाभाट में रहने वाले टीकम कोलियारा ने अचानक अपने परिवार और गांववालों को बताया कि 2003 में उसने गांव के युवक छबेश्वर गोयल की हत्या कर दी थी। हत्या करने के बाद में उसे गांव के पास की जंगल में दफना दिया था।

इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर दो दिन तक खुदाई जरूर की, लेकिन हाथ कुछ नहीं लगा। पुलिस प्रशासन भी लगातार मामले की जांच में उस समय लगी थी लेकिन कुछ दिनों बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था।

मिले अवशेष
पूरे मामले के विवेचक सहायक उपनिरीक्षक कांता राम ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर खुदाई की गई है, हम वहां जगह में मौजूद थे। जगदीश के आवेदन पर यह कार्रवाई की गई, हमने डैम साइड खुदाई की है, जहां पर पांच से हड्डियों के अवशेष मिले हैं और कपड़े मिले हैं। हालांकि इस बात की पुष्टि हम नहीं करते कि यह हड्डी मानव हड्डी है या फिर और कुछ, इन सब सैंपल्स को फॉरेंसिक लैब भेजने और वहां की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा।

सपने में सताता है युवक 
मामले में युवक द्वारा द्वारा यह कहा गया कि मृतक उसे सपने में आकर सताने लगा था, इस वजह से उसने इस पूरे मामले को बताया। वहीं इस घटना का कारण उसने बताया कि उसकी जो प्रेमिका थी, जो वर्तमान में उसकी जो पत्नी है, उसका दोस्त उसे लगातार प्रताडि़त करता था तथा उसे शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश भी की थी, इस वजह से उसने गुस्से में आकर दोस्त छबेश्वर की हत्या कर दी थी।

मानसिक स्थिति खराब
एक वर्ष पूर्व भी मामले को लेकर आसपास के क्षेत्रों में खुदाई शुरू कर दी गई थी, यह किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है क्योंकि जिस युवक ने यह खुलासा किया था, उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण खुदाई को बंद कर दिया गया और आरोपी को परिजनों को सौंप दिया गया था और पुलिस उसके ठीक होने का इंतजार कर रही थी, परंतु पिता ने हार नहीं मानी उसने प्रत्येक जगहों पर अपने बेटे के लापता और मामले की छानबीन संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए थे, इसी के परिणाम स्वरूप आज पुन: खुदाई की गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news