बालोद

शिकायत के बाद शुरू हुआ सडक़ मरम्मत
21-Apr-2023 7:17 PM
शिकायत के बाद शुरू हुआ सडक़ मरम्मत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 21 अप्रैल। प्रधानमंत्री सडक़ योजना के निर्माण में बरती गई लापरवाही के संदर्भ में कुसुमकसा क्षेत्र के जनपद सदस्य संजय बैस ने निरीक्षण कर इस संबंध मे नाराजगी जाहिर करते हुए विभाग से गुणवत्ता में सुधार करने की मांग की गई थी। जिस पर प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना विभाग द्वारा सुधार का काम शुरू किया गया। जनपद सदस्य ने बताया कि कुसुमकसा से चिपरा 37 लाख, कुसुमकसा से ककरेल लगभग 43 लाख और कुसुमकसा से जुनवानी तक 33 लाख रुपयों की लागत से प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के तहत सडक़ का निर्माण किया गया है, काम लगभग पूरे हो चुके हैं। लेकिन साइड में मुरूम बिछाने के दौरान लापरवाही बरती गई थी और सडक़ पर बीचो-बीच बिछा दी गई थी। जिसके चलते राहगीरों को आवागमन के दौरान काफी परेशानी हो रही थी।    19 अप्रैल को संबंधित विभाग द्वारा कार्य प्रारंभ किया गया, इस बात की जानकारी मिलने पर जनपद सदस्य संजय बैस कार्य स्थल पर पहुंच कर सफाई का जायजा लिया और सही तरीके से काम करने की बात कही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news