बिलासपुर

हर्षोल्लास के साथ मनी ईद
24-Apr-2023 7:46 PM
हर्षोल्लास के साथ मनी ईद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड-(कोटा), 24 अप्रैल। शुक्रवार को अलविदा जुमा की नमाज पूरे मुस्लिम-समुदाय द्वारा मस्जिदों में अदा करने के बाद शाम होते-होते प्रदेश के अलग-अलग जिलों में ईद का चांद दिखाई दिया उर्दू की 29-तारीख की शाम ईद का चांद दिखने के बाद पूरे एक माह तक चले रमजान-शरीफ की विदाई हुई 23-मार्च से शुरू हुए रमजान शरीफ के रोजे रखने वाले रोजदारों-व-इबादत-गुजारो के लिए ईद का त्यौहार अल्लाह (ईश्वर) के तरफ से रोजा रखने वाले रोजदारों-इबादत-गुजारो के लिए एक तोहफा है, पैगम्बरे-इस्लाम मोहम्मद साहब के मानने वाले मुस्लिम-समुदाय के लोगो का ऐसा मानना है।

कोटा-मुस्लिम समाज के लोगों को प्रदेश के अलग- अलग जिलों से ईद का चांद दिखने की तस्दीक होने के बाद मुस्लिम-समुदाय के द्वारा आपस मे एक दूसरे को मुबारकबाद पेश की गई। कोटा-मुस्लिम जमात मस्जिद कमेटी के मौजूदा-पदाधिकारियों में जनाब बशीर-बेग  (अध्यक्ष) मोहम्मद जब्बार खान (उपाध्यक्ष) मोहम्मद जावेद खान,(उपाध्यक्ष), अब्दुल गफ्फार (सचिव) मोईद-कुरैशी  (सहसचिव) मोहम्मद फिरोज रजा  (कोषाध्यक्ष) अहमद कुरैशी-नायब खजांची के द्वारा शनिवार को होने वाले ईद की नमाज के लिए ईदगाह की व्यवस्थाओं में जुट गए।  शनिवार को सुबह 8.30 कोटा मुस्लिम-जमात से जुड़े कोटा-नगर सहित कोटा से जुड़े ग्रामीण-इलाके बिल्लीबंद-बड़ी करगी-धूमा-लमकेना, करखा-सलका-नवागांव-छेरकाबांधा-नयापारा के मुस्लिम-समुदाय के लोगो ने ईद की नमाज कोटा के ईदगाह-कब्रस्तान में अदा की गई।

ईद की नमाज कोटा मस्जिदे-ताहा के पेश ईमाम गुलज़ार साहब द्वारा अदा कराई गई ईद की नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगो के द्वारा पूरे मुल्क में सौहार्द्र-सद्भाव-आपसी-भाईचारे अमन-चैन की दुआए मांगी गई दुआओ के बाद ईद की मुबारकबाद का सिलसिला मुस्लिम समुदाय के लोगों के बीच जारी रहा कोटा मुस्लिम समुदाय के बड़े-बुजुर्ग-नवजावन-बच्चे आपस मे एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद-शुभकामनाएं देते रहे।

कोटा-नगर पंचायत के एल्डरमैन मोहम्मद जब्बार खान द्वारा ईद की नमाज के बाद ईदगाह में मुस्लिम-समाज के लोगों के लिए सेवई का इंतजाम करवाया गया था, मुस्लिम समुदाय में ईद की नमाज के बाद सेवंई-(सिरखोरमा) का खाना शुभ माना जाता है..ईद की नमाज के बाद मुस्लिम-समुदाय के लोगों ने अपने घर परिवार रिश्तेदारों के कब्रो में जाकर फातिहा-पढ़ी गई ईद की नमाज के बाद ईद की खुशियों में दिए जाने वाली है।

 ईदी-गिफ्ट का इंतजार हर साल ईद के त्यौहार में छोटे बच्चों को रहता है। इस रमजान में मुस्लिम-समाज के छोटे बच्चे-बच्चियों के द्वारा भी रोजे रखें गए। इस के दिन उन सभी बच्चे-बच्चियों को घर परिवार के बड़े-बुजुर्गों के द्वारा ईदी के रूप के रुपए-गिफ्ट-नए कपड़े दिए गए। इसके अलावा 27-शब शबेकद्र के रोज यंग कमेटी कोटा के तरफ से रमजान शरीफ में रोजा रखने वाले-मस्जिदे-ताहा कोटा में तराबीह की नमाज पढऩे वाले बच्चे-बच्चियों की हौसला अफजाई के लिए उन्हें गिफ्ट भी दिया गया गिफ्ट पाकर सभी बच्चों के आंखों में अलग से खुशिया झलक रही थी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news