दन्तेवाड़ा

प्रवचन व मधुर संकीर्तन के आखिरी दिन भक्तों ने खेली फूलों की होली
24-Apr-2023 9:18 PM
प्रवचन व मधुर संकीर्तन के आखिरी दिन भक्तों ने खेली फूलों की होली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बचेली, 24 अप्रैल।
दार्शनिक प्रवचन के अंतिम दिन अक्षय तृतीया के उपलक्ष्य में महाआरती की गई व दीदीजी द्वारा भक्तों के साथ फूलों की होली खेली गई और महाभण्डारे का भी हुआ। 

इस दार्शनिक प्रवचन को सुनने हेतु बचेली के साथ-साथ किरंदुल, दंतेवाड़ा एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से भी भारी भीड़ उमड़ी एवं महाभण्डारे एवं प्रसाद को रात्रि 11 बजे तक ग्रहण किया।

 आठ से 22 अप्रैल तक बचेली हॉकी ग्राउंड में  जगद्गुरु कृपालु जी महाराज की कृपापात्र प्रचारिका परमपूज्य श्रीश्वरी देवी का दार्शनिक प्रवचन व मधुर संकीर्तन  का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ । बचेली नगर की समस्त सनातनी भक्तगण दीदी जी का प्रवचन का आनंद प्राप्त किये।

लोगों ने भगवान के प्रति सच्ची भक्ति एवं श्रद्धा प्राप्त करने का तरीका, जीवन को जीने की कला व आनंदस्वरूप भगवान की भक्ति एवं श्री चरणों में स्थान प्राप्त करने की कला का ज्ञान प्राप्त किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक बी. वेंकटेश्वरलु और महाप्रबंधक उत्पादन संजय बासु, उपमहाप्रबंधक कार्मिक श्री धर्मेंद्र आचार्य परिवार सहित कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न कराने में एनएमडीसी बचेली, इंटक, एसकेएमएस के अध्यक्ष व सचिव , बीटीओए तथा बचेली नगर की समस्त जनता का सहयोग प्राप्त हुआ। 

कार्यक्रम के अंत में महेंद्र कुमार केसरी द्वारा समस्त अतिथियों एवं उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में ईश्वर राव, के साजी, संजय सिंह, आनंद पाण्डेय, निषाद, अट्टामी, अशोक दीक्षित, कृष्णा राव, घोष जी, विजय पटेल आदि लोगो का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news