बिलासपुर

विद्यालय का इतिहास गौरवशाली - साव सशिमं में अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन
25-Apr-2023 3:18 PM
विद्यालय का इतिहास गौरवशाली - साव  सशिमं में अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड-(कोटा), 25 अप्रैल। सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करगी रोड कोटा को सांसद अरुण साव द्वारा सांसद मद से 5 लाख से बनने वाले अतिरिक्त कक्ष का भूमिपूजन मुख्य वक्ता प्रेम सिदार प्रांत प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छत्तीसगढ़, मुख्य अतिथि अरुण साव प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं सांसद बिलासपुर, कार्यक्रम के अध्यक्ष जुड़ावन सिंह ठाकुर अध्यक्ष सरस्वती शिक्षा संस्थान छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि अमृता कौशिक अध्यक्ष नगर पंचायत कोटा, वेंकट लाल अग्रवाल अध्यक्ष सरस्वती शिशु मंदिर कोटा एवं अन्य गणमान्य नागरिकों द्वारा पूरी वैदिक विधि विधान से किया गया।

मुख्य वक्ता प्रेम सिदार ने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर गैर अनुदान प्राप्त विद्यालय है। शासन के बिना सहयोग की भी आज पूरे भारतवर्ष में शिक्षा के साथ-साथ संस्कार  देशभक्ति छात्राओं को आत्मनिर्भर, ईमानदार, सत्य निष्ठा प्रेरणा देने वाली संस्था है। मैं समाज से आग्रह करता हूं ऐसे विद्यालयों को आगे बढ़ाने के लिए समाज अपने दोनों हाथ से दान देकर विद्यालय के विकास में सहयोग करें।

मुख्य अतिथि अरुण साव ने सरस्वती शिशु मंदिर की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय का इतिहास गौरवशाली रहा है, यहां पढऩे वाले छात्र-छात्राओं का सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिलता है। सरस्वती शिशु मंदिर के माध्यम से छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास किया जाता है, अत: मैं समाज से आग्रह करता हूं कि अपने अपने बच्चों को संस्कारवान एवं विद्यावान बनाने के लिए सरस्वती शिशु मंदिर में प्रवेश कराए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जुड़ावन सिंह ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 1111 सरस्वती शिशु मंदिर संचालित है, जहां पर छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है। सरस्वती शिशु मंदिर वास्तव में एक अद्भुत विद्यालय है जहां से पढक़र निकलने वाले छात्र-छात्राएं आत्मनिर्भर, सत्यनिष्ठ एवं हर एक स्थानों पर एक अच्छा कार्य कर रहे हैं, जिसका एक आम जनमानस में अच्छा प्रभाव पड़ रहा है, और समाज इनको देखकर स्वयं ही जान जाता हैं यह सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़ा हुआ बच्चा होगा।

समिति के अध्यक्ष वेंकट लाल अग्रवाल एवं नगर पंचायत कोटा के अध्यक्ष अमृता कौशिक ने भी सभा को संबोधित किया श्रीमती कौशिक ने विद्यालय का हर संभव मदद करने की घोषणा की।

कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी, गणमान्य नागरिक एवं आचार्य परिवार उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्राचार्य बाबूलाल साहू ने एवं आभार विद्यालय की व्यवस्थापक अजय अग्रवाल ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news