कोण्डागांव

खेल-खेल में अनुशासन का पाठ सीखते हैं बच्चे-जांगड़े
25-Apr-2023 9:36 PM
खेल-खेल में अनुशासन का पाठ सीखते हैं बच्चे-जांगड़े

कोंडागांव, 25 अप्रैल। केन्द्रीय विद्यालय कोंडागांव में 25 से 27अप्रैल तक चिल्ड्रंस स्पोर्ट्स फेस्टिवल कार्यक्रम मनाया जा रहा है।

पहले दिन अंतर सदनीय खो खो प्रतियोगिता आयोजित किया गया। जिसमें बालिका वर्ग से रमन और अशोक सदन के मध्य फाइनल मैच खेला गया , जिसमें रमन ने प्रथम स्थान अर्जित किया। 

इसी तरह बालक वर्ग से अशोक वर्सेस सुभाष सदन के बीच फाइनल मैच खेला गया, जिसमें सुभाष सदन ने प्रथम स्थान अर्जित कर अपनी सदन को जीत दिलाई। जीआर जांगड़े प्राचार्य केंद्रीय विद्यालय कोंडागांव ने विजेता टीम के खिलाडिय़ों को जीत हासिल करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते कहा कि खेल हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा है। स्वस्थ रहने के लिए खेलकूद में भाग लेते रहना चाहिए। खेल खेल में बच्चे  अनुशासन का पाठ सीख लेते हैं। 

कोविड महामारी से लडऩे  में खेलकूद मददगार साबित हो सकता है। आलम साय तिग्गा ने  मैच रेफरी की भूमिका निभाई। इस दरमियान निशांत कुमार मिश्रा, ओरी लाल कावरे एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news