कोण्डागांव

आत्मानंद स्कूल में कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम, एसडीओपी समेत कारोबारी शामिल
25-Apr-2023 9:42 PM
आत्मानंद स्कूल में कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम, एसडीओपी समेत कारोबारी शामिल

केशकाल,  25 अप्रैल। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल एक ऐसा विद्यालय है जहां न केवल पढ़ाई, लिखाई, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और उनके कैरियर को बनाने में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसी तारतम्य में मंगलवार को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय केशकाल में कैरियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। 

इस कार्यक्रम में केशकाल एसडीओपी भूपत सिंह, सीए शब्बीर मेमन, स्थानीय व्यवसाई राजकिशोर राठी ने अपने अपने कार्यक्षेत्र से जुड़े अनुभवों को साझा करते हुए बच्चों को अपनी रुचि के अनुसार कड़ी मेहनत व परिश्रम कर सफलता प्राप्त करने के गुर बताए। साथ ही स्वामी आत्मानंद केशकाल के विद्यार्थीयो ने भी अतिथियों को बड़े ध्यान से सुना और कैरियर निर्माण हेतु विभिन्न प्रश्न पूछकर अपनी शंकाओं का समाधान किया। 
 
विद्यालय के प्राचार्य मनोज कुमार डडसेना ने बताया कि अपने जीवन में हर कोई सफल होना चाहता है, लेकिन सभी को एक जैसी सफलता मिले ये जरूरी नहीं। जिंदगी में सफल होने का एक ही रास्ता है, सही समय पर सही करियर चुनना। लेकिन अक्सर देखा गया है कि छात्र इस बात को लेकर सबसे ज्यादा परेशान रहते है कि हम किस फील्ड का चुनाव करें और किसका नही। विद्यार्थियों को सही समय पर सही ज्ञान और मार्गदर्शन मिलना जरूरी है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए यह कैरियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के काउंसलर शिक्षक सोपेंद्र चंद्राकर व व्याख्याता संध्या श्रीवास्तव  की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news