कोण्डागांव

स्कूल में राज्य स्तरीय सेमीनार
26-Apr-2023 10:09 PM
स्कूल में राज्य स्तरीय सेमीनार

कोण्डागांव, 26 अप्रैल। शा. उ.मा.शाला चिपावंड में  कोलैबोरेशन विथ एल्टाई (इंग्लिश लैंग्वेज टीचर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) राजनांदगाँव चैप्टर के बैनर तले एक दिवसीय राज्य स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। ‘इंग्लिश लैंग्वेज टीचिंग इन छत्तीसगढ़’  विषय पर आधारित इस सेमिनार में 70 से भी अधिक शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिए।

प्रोग्राम कन्वेनर सी.के.चतुर्वेदी, प्रोग्राम पैटरोन श्रीमती सुशीला शर्मा, प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर मोहन लाल बोगा रहे। इस सेमिनार में राज्य के विभिन्न जिलों के प्रतिनिधियों ने अपनी भागीदारी दी। इस शैक्षणिक कार्यक्रम का प्रारम्भ माँ सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

प्रोग्राम पेटरोन सुशीला शर्मा ने ‘इम्पोर्टेन्स ऑफ इंग्लिश एन्ड वेज़ ऑफ लर्निंग इंग्लिश’  विषय पर अपना विचार रखते हुए कहा कि वर्तमान समय मे अंग्रेजी एक अंतरराष्ट्रीय भाषा का रूप ले चुकी है। ऐसी स्थिति में यह आवश्यक है कि लोगों को अंग्रेजी का कम से कम वर्किंग नॉलेज का  ज्ञान हो। उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को अंग्रेजी सीखने के विभिन्न तरीके को लोगों के समक्ष प्रस्तुत किए। इसी तारतम्य में राजनांदगाँव एल्टाई चैप्टर के अध्यक्ष धनेश सिन्हा ने ‘कॉस्टलेश टीचिंग एड्स फ़ॉर टीचिंग इंग्लिश’  पर अपनी बात रखते हुए कहा कि घर की अनावश्यक चीजों का इस्तेमाल विभिन्न विषयों के अध्ययन-अध्यापन में किया जा सकता है।

विषयों को दिलचस्प बनाने के लिए कॉस्टलेस टीचिंग एड्स एक प्रभावी भूमिका निभाता है। सेमिनार में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से आए हुए शिक्षकों ने शोध पत्रों के माध्यम से अपने विचार प्रस्तुत किए।
 
कौशल चन्द्रवँशी, हेमराज सहारे,  रोमलाल चंद्राकर, खलेशवर मंडावी, नरोत्तम उर्वाषा,  दिनेश वाल्डे, धृति नेताम, संगीता बघेल, भूमिका बोगा ने  अपने शोध पत्रों में शिक्षकों एवम कक्षागत समस्याओं को जनमानस के समक्ष प्रस्तुत किए।
 
इसी तरह शा उ.मा.शाला चिपावंड से  कृति वर्मा,.अवंतिका, दिव्या, वनिता,  रेखा, सरस्वती ,यज्ञ पटेल, एशियन पब्लिक स्कूल चिपावंड से मदालसा , भूमि पटेल, नवेदिता भोयर, गौरव पुजारी, शा. उ.मा.शाला अनन्तपुर से प्रेरणा, उमेश्वरी, सरस्वती विद्यार्थियों ने भी अपने शोधपत्रों एवम नाटकों के माध्यम से अंग्रेजी भाषा पर अपने विचार व्यक्त किए।

इस सेमिनार में मुख्य रूप से धरम सिन्हा, शुभम सिन्हा, संतोषी गोटी, मधु ध्रुव, आंचल ठावरे, क्षमा दिल्लीवार, आलोक मेश्राम, ईश्वरी प्रसाद वर्मा,  महेश कुमार पुजारी, चंद्रशेखर विश्वकर्मा, चेतन वर्मा  आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन  प्रोग्राम कॉर्डिनेटर मोहनलाल बोगा ने किया । इसी तरह धन्यवाद ज्ञापन एवम आभार प्रदर्शन संगीता बघेल ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news