कोण्डागांव

यूनिसेफ के 6 राज्यों के प्रतिनिधियों ने जिले में सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का किया अवलोकन
27-Apr-2023 9:19 PM
यूनिसेफ के 6 राज्यों के प्रतिनिधियों ने जिले में सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का किया अवलोकन

 स्वयंसेवकों से चर्चा कर सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की ली जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
कोण्डागांव,27 अप्रैल।
जिला प्रशासन और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वावधान में संचालित किये जा रहे सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम को यूनिसेफ के 6 राज्यों महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, बिहार, मध्यप्रदेश, राजस्थान तथा पश्चिम बंगाल के चाईल्ड प्रोटेक्शन टीम ने ग्राम पंचायत बनजुगानी, बड़ेबेंदरी एवं राजागांव में अवलोकन किया। 

इस कार्यक्रम से सामुदायिक स्तर पर मानसिक स्वास्थ्य से लोगों को किस प्रकार लाभ हो रहा है इसका अवलोकन करने हेतु स्कूल,आंगनबाड़ी सहित ग्राम पंचायत में आयोजित सामुदायिक बैठक के दौरान सम्मिलित होकर शिक्षक-शिक्षिकाओं, स्कूली बच्चों,आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, मितानिनों के अलावा पंचायत पदाधिकारियों तथा ग्रामीणों से मानसिक स्वास्थ्य की जानकारी लेकर योग आदि गतिविधि में शामिल हुए। यूनिसेफ टीम के सदस्यों को अपने बीच पाकर स्थानीय ग्रामीण काफी खुश हुए।

स्वयंसेवकों से भेंटकर सामुदायिक मानसिक कार्यक्रम के सफल संचालन पर चर्चा
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पश्चात यूनिसेफ के प्रतिनिधियों ने कलेक्टोरेट कोण्डागांव में सीईओ जिला पंचायत प्रेम प्रकाश शर्मा सहित अन्य अधिकारियों तथा स्वयंसेवकों से भेंटकर जिले में चलाये जा रहे सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा कर जानकारी ली। जिसमें स्वयंसेवकों द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर किये जा रहे कार्य के बारे में अनुभव साझा किया। 

मानसिक स्वास्थ्य की दिशा स्वयंसेवकों के द्वारा बताये गये अनुभवों के आधार पर  यूनिसेफ से आए 6 राज्यों की टीम के सदस्यों द्वारा स्वयंसेवकों के सेवाओं सहित कार्य एवं कोण्डागांव जिले में संचालित सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम को सराहा। इसके साथ ही कोण्डागांव जिले में सफलतापूर्वक संचालित सामुदायिक मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के लिए  सभी स्वयंसेवकों को अपनी शुभकामनाएं दी। वहीं युवोदय कोण्डानार चैंप्स कार्यालय का अवलोकन कर मानसिक स्वास्थ्य पर गतिविधि हेतु उपयुक्त प्रचार-प्रसार,जनजागरूकता निर्मित करने सामग्री एवं इस ओर समुदाय की सहभागिता इत्यादि की जानकारी के बारे में छत्तीसगढ़ एग्रीकॉन समिति के सचिव  मानस बैनर्जी ने अवगत कराया। 

इस दौरान देश के 6 राज्यों से आयी यूनिसेफ टीम के सदस्यों सहित यूनिसेफ छत्तीसगढ़ प्रमुख  जॉब जकारिया, एसबीसी अभिषेक सिंह,चाईल्ड प्रोटेक्शन स्पेशलिस्ट चेतना देसाई, राज्य कार्यक्रम समन्वयक दानिश खातून,जिला समन्वयक अशोक पांडेय,योगेश पुरोहित, पॉल कुमार नाग, उन्नति अरोरा सहित युवोदय कोण्डानार चैंप्स स्वयंसेवक एवं बड़ेबेंदरी, राजागांव, बनजुगानी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news