रायपुर

जेईई : 12 लाख छात्रों में रमन को 3015 रैंक
30-Apr-2023 4:38 PM
जेईई : 12 लाख छात्रों  में रमन को 3015 रैंक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 30 अपै्रल। शनिवार को इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम के नजीजे घोषित किएगए ।राजधानी रायपुर से भी हजारों स्टूडेंट ने इस एग्जाम में हिस्सा लिया, जिसमें रमन नायक ने 12 लाख छात्रों में 3015 रैंक हासिल की।

राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर निवासी 18 वर्षीय रमन नायक ने बताया कि मॉक टेस्ट के दौरान उनका मनोबल काफी नीचे गिरता जा रहा था।लगातार मॉक टेस्ट में मार्क्स कम आते जा रहे थे,जिससे वे काफी परेशान हो गए थे, डिप्रेशन में जाने की स्थिति हो गई थी। लेकिन सीनियर ने समझाया कि मॉक टेस्ट में शुरुआत में सभी के साथ ऐसा होता है। इसके बाद रमन ने अपने वीक पॉइंट पर ज्यादा फोकस करना शुरू कर दिया था।

रमन के पिता वाटर रिसोर्स विभाग में साइंटिस्ट के पद पर पदस्थ हैं. उनकी मां हाउसवाइफ हैं। रमन के घर में उनका एक छोटा भाई है जो आठवीं क्लास में पढ़ रहा है। सरकारी नौकरी में ट्रांसफर की वजह से रमन के पिता का ट्रांसफर अलग-अलग स्टेट में होता रहता है।रमन की आधी स्कूलिंग दिल्ली में हुई है। आधी पढ़ाई रायपुर में हुई है. रमन शुरू से ही क्लास में हर बार टॉप करते रहे हैं।रमन का जेईई का यह दूसरा अटेम्प्ट था।फर्स्ट अटेंप्ट में रमन जेईई क्लियर नहीं कर पाए थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news