रायपुर

वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, देवमणि सिन्हा सौ फीसदी अंक से प्रथम
01-May-2023 3:53 PM
वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित, देवमणि सिन्हा सौ फीसदी अंक से प्रथम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अभनपुर, 1 मई। ज्ञान भारती  शिक्षण समिति अभनपुर द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर में शनिवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  दिवाकर जोशी ,  अध्यक्षता  प्रदीप शर्मा  (व्यवस्थापक), विशेष अतिथि  शोभना साहू  एवं प्राचार्य रूपचंद साहू  उपस्थित रहे।

दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया तत्पश्चात कक्षा अरुण से नवम तक के भैया बहनों का परीक्षा परिणाम की घोषणा परीक्षा प्रभारी हेमलता सिन्हा दीदी द्वारा किया गया जिसमें सभी भैया बहनों की उपस्थिति शत-प्रतिशत रहा। कक्षा अरुण से बहन वेदिका साहू, भैया थनिष्क पटेल, युग गिलहरे, हितांश तिवारी, देवमणि सिन्हा 100 फीसदी (प्रथम) भैया विवेक साहू करण बंजारे 99.33फीसदी  द्वितीय बहन आद्या यादव पीहू साहू बहन पूर्वी चतुर्वेदी 98.67फीसदी तृतीय कक्षा उदय से बहन लिशा साहू, टोशिका, भैया रुद्र साहू, वेदांश साहू, वीरेंद्र गाड़ा 98.66फीसदी  (प्रथम) बहन मुस्कान साहू, लालिमा साहू, भैया हेमराज साहू 98फीसदी (द्वितीय), बहन हर्षिता यादव 97.33फीसदी  (तृतीय), कक्षा प्रथम से बहन डिंपल साहू, 98.5फीसदी (प्रथम), बहन रेणुका साहू 99फीसदी  ( द्वितीय), भैया तारेंद्र सिन्हा (तृतीय), कक्षा द्वितीय से बहन डाली साहू(96.5) प्रथम ,बहन नेहल साहू 95फीसदी  6द्वितीय, भैया रौनक बघेल 92फीसदी  (तृतीय), कक्षा तृतीय से भैया शिवा कुमार लोहरा 97.5फीसदी (प्रथम), बहन अर्चना गाढ़ा 88 फीसदी (द्वितीय), बहन मान्यता साहू 87फीसदी (तृतीय), कक्षा चतुर्थ से भैया मयंक चक्रधारी 94फीसदी (प्रथम) बहन फाल्गुनी सिन्हा 93फीसदी (द्वितीय) बहन लकिता सिन्हा 92.5फीसदी (तृतीय), कक्षा पंचम से भैया प्रियांशु सिन्हा 97.5फीसदी (प्रथम), भैया ओम भारत 95फीसदी (द्वितीय), भैया आर्यन गुप्ता 94.5फीसदी (तृतीय), कक्षा षष्ठ से बहन संजीवनी सिन्हा 97.33फीसदी  प्रथम भैया रोशन सिन्हा 94.66फीसदी  द्वितीय, भैया राघव कुमार साहू 86.66फीसदी  तृतीय, कक्षा सप्तम बहन खुशी सिन्हा 94.6 6फीसदी  प्रथम ,नेहा साहू 87. 50फीसदी  द्वितीय, भूमिका नेताम 79. 50फीसदी  तृतीय, कक्षा अष्टम से बहन ईशा पटेल 93.33 फीसदी प्रथम, अदिति सिन्हा 90फीसदी  द्वितीय, अंजलि चक्रधारी 87.33 फीसदी कक्षा नवम से नेहा बंजारे 96 .83 प्रथम ,भैया मयंक चतुर्वेदानी 86.8  द्वितीय, बहन चंचल सेन 85. 50फीसदी तृतीय सभी भैया बहनों का वार्षिक परीक्षा पर शत प्रतिशत रहा।

मुख्य अतिथि ने उद्बोधन में सभी भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना किया। व्यवस्थापक द्वारा सभी भैया बहनों को आशीष वचन प्रदान किए। विद्यालय के प्राचार्य द्वारा आभार व्यक्त करते हुए  सभी भैया बहनों को वार्षिक परीक्षा परिणाम के लिए बधाई दिया साथ ही ग्रीष्मकालीन अवकाश में निशुल्क कक्षाएं जिसमें स्पोकन इंग्लिश व मैजिक गणित की कक्षाएं लगेगी जिसमें कक्षा प्रथम से कक्षा दशम तक के सभी भैया बहन इसका लाभ ले सकेंगे। साथ ही आगामी शिक्षा सत्र से विद्यालय में 11वीं और 12वीं कक्षाएं प्रारंभ होगी। आज के इस कार्यक्रम में सभी आचार्य एवं दीदीयों का सहयोग सराहनीय रहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news