बालोद

बोरे बासी तिहार मनाया
03-May-2023 8:07 PM
बोरे बासी तिहार मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 3 मई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्लीराजहरा ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रम का सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़ का पौष्टिक आहार बोरे बासी तिहार मनाया और उसके साथ ही पौष्टिक भोजन बोरे बासी का लुत्फ  उठाया और श्रमवीरों का सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष विवेक मसीह और आभार प्रकट दक्षिण मंडल अध्यक्ष संतोष पांडे ने किया।

जनप्रतिनिधियों ने खाया बोरे बासी

दल्लीराजहरा / डौंडी, 3 मई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी के समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ता ने अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रम का सम्मान करते हुए छत्तीसगढ़ का पौष्टिक आहार बोरे बासी दिवस के रूप में मनाया और सभी ने अपने-अपने घरों में बैठकर बोरे बासी खाकर आनंद लिया।

जिसमें मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम, जिला पंचायत सदस्य करिश्मा सलामे, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पुनीत सेन, जनपद पंचायत सदस्य यश राणा, हेमवती कुलदीप, कैलाश राजपूत, कोमलेंद्र चंद्राकर, पार्षद पलटन भुआर्य, युवा कांग्रेस नेता रविकांत देशमुख, फूलचंद सेन, जागेश्वर ठाकुर सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हंै।

श्रमवीरों संग सतीश व कार्यकर्ताओं ने खाया बोरे बासी

भाटापारा, 3 मई। भाटापारा विधानसभा क्षेत्र के सिमगा कार्यालय में एक मई को अंतरराष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर  निगम मंडल सदस्य सतीश अग्रवाल ने श्रमवीरों के सम्मान में बोरे बासी खाकर अपने दिन की शुरुआत की। उन्होंने छत्तीसगढ़ की पारंपरिक चेच भाजी, खेड़ा की सब्जी, आम के अचार और प्याज़ के साथ बोरे बासी का स्वाद लिया।

सतीश अग्रवाल ने कहा कि बोरे बासी का छत्तीसगढ़ में बहुत महत्व है, यहां हर वर्ग के लोग बड़े चाव से बोरे बासी खाते हैं, इसके पौष्टिक तत्वों से बहुत अधिक ताकत मिलती है, इसलिए सभी काम पर जाने से पहले बोरे बासी खाकर निकलते हैं, साथ ही युवा नेता गीतेश बंजारे का जन्मदिन भी मनाया गया।

इस अवसर पर सिमगा ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. कृष्ण कुमार नायक, भाटापारा ब्लॉक अध्यक्ष अमर मंडावी, जिला महिला अध्यक्ष गौरी भृगु, जिला महामंत्री शैली भाटिया, अजय ठाकुर, गंगा ओगरे, दशरथ चंद्राकर, कान्हा यदु, अजित भट्टा, मोहनीश मारकण्डेय, अर्जुन निर्मलकर, गेंदु कोसले, ओमप्रकाश मिरी, एवं पार्षद कांग्रेसजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news