बालोद

ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर, एक परिवार के 10 और ड्राइवर समेत 11 की मौत
04-May-2023 3:53 PM
ट्रक ने बोलेरो को मारी टक्कर, एक परिवार के 10 और ड्राइवर समेत 11 की मौत

  ट्रक चालक फरार   

शादी समारोह में शामिल होने कांकेर जा रहे थे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बालोद, 4 मई।
दुर्ग संभाग अंतर्गत बालोद जिले में हुए भीषण सडक़ हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 10 सभी एक ही परिवार के लोग हैं, जो शादी समारोह में शामिल होने के लिए बोलेरो से जा रहे थे। रास्ते में ट्रक से बोलेरो की टक्कर हो गई, जिसके चलते मौके पर ड्राइवर समेत 10 की मौत हो गई, वहीं एक बच्ची की अस्पताल ले जाते मौत हुई। यह हादसा रायपुर-जगदलपुर हाईवे पर पुरुर चौकी क्षेत्र में हुआ है।

मुख्यमंत्री ने दु:ख जताया, सहायतार्थ राशि की घोषणा 

इस हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दु:ख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि ईश्वर दुर्घटना में दिवंगत आत्माओं को शांति एवं उनके परिवारजनों को हिम्मत दें। उन्होंने बालोद के पुरूर और चारामा के बीच बालोदगहन के पास हुई सडक़ दुर्घटना में दिवंगत साहू परिवार के 10 सदस्यों एवं डामेश ध्रुव जी के परिवार को प्रति मृतक चार लाख रुपये की सहायतार्थ राशि देने की घोषणा की है।  इस घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मृतकों के परिवारजनों को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिये हैं।

पुरूर थाना प्रभारी अरुण कुमार साहू ने बताया कि धमतरी जिले के रुद्री थाना क्षेत्र के सोरेम गांव का साहू परिवार कांकेर के चारामा मरकाटोला शादी कार्यक्रम में जा रहा था। ये सभी लोग बुधवार रात को करीब 9.30 बजे के आस-पास नेशनल हाईवे-30 पर बालोद के जगतरा पहुंचे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रक ने बोलेरो की टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि मौके पर ही 2 बच्ची, 5 महिला और 4 पुरुष की मौत हो गई। 

हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर सभी को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

बताया जा रहा कि ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने भीषण भिड़ंत से बोलेरो सवार सभी 11 लोगों की मौत हो गई है। घटना कल रात रायपुर से जगदलपुर नेशनल हाईवे क्रमांक 30 पुरुर चौकी क्षेत्र जगतरा गांव के पास हुई।

घटना के बाद हाईवे से गुजर रहे लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। फिर सभी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। साथ ही एक घायल बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया था। जहां से उसकी हालत को देखते हुए उसे रायपुर रेफर कर दिया गया था, लेकिन रास्ते में हो उसने भी दम तोड़ दिया।

मृतकों में केशव साहू  (34), टोमिन साहू  (33), संध्या साहू  (24), रमा साहू  (20), शैलेंद्र साहू  (22), लक्ष्मी साहू  (45), धरमराज साहू  (55), उषा साहू  (52), योग्यांश साहू  (3), ईशान साहू  डेढ़ वर्ष और ड्राइवर डोमेश ध्रुव (19) शामिल हैं। 

एसपी डॉ. जितेंद्र ने बताया कि घटना की जांच के लिए एक स्पेशल टीम का गठन किया गया है। जल्द से जल्द घटना कर फरार ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

विधायक ने जताया शोक
धमतरी विधायक रंजना साहू ने इस भीषण हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि उनकी संवेदनाएं साहू परिवार के साथ है। हर संभव उन्हें मदद की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news