दन्तेवाड़ा

उद्यमियों को मिले व्यापार के गुर
04-May-2023 9:49 PM
उद्यमियों को मिले व्यापार के गुर

दंतेवाड़ा, 4 मई। जिला उद्योग केंद्र द्वारा युवा उद्यमियों को तकनीकी ज्ञान प्रदान किया जा रहा है। जिससे वह स्वावलंबन के पथ पर अग्रसर हो सके।  जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम के मार्गदर्शन में आज बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र हितग्राहियों को उद्यमिता विकास एवं कौशल प्रशिक्षण की जानकारी देने हेतु लाइवलीहुड कॉलेज में कार्यशाला आयोजित की गई थी। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य बेरोजगारी भत्ता हेतु पात्र हितग्राहियों को कौशल विकास प्रशिक्षण एवं उद्यमिता विकास से जोडऩा था।

इस मौके पर उद्योग महाप्रबंधक फिलीप तिग्गा, प्रबंधक रविशंकर नेताम, कार्यकारी अधिकारी अंतव्यवसायी जितेंद्र बघेल, रोजगार अधिकारी अमित वर्मा, सहायक संचालक कौशल विकास हरीश सिन्हा, प्राचार्य लाइवलीहुड कॉलेज कृतेश हिरवानी, एमजीएनएफ फेलो आशुतोष ठाकुर एवं काउंसलर श्रवण कुमार प्रमुख रूप से मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news