बालोद

मंत्री ने आंबा, सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कमरा के लिए स्वीकृति प्रदान करवाई
05-May-2023 3:33 PM
मंत्री ने आंबा, सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कमरा के लिए स्वीकृति प्रदान करवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा/डौंडी, 5 मई। छत्तीसगढ़ प्रदेश की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया ने आदिवासी विकास खंड डौंडी ब्लॉक के विभिन्न गांव में आंगनबाड़ी केंद्र, विभिन्न समाज के लिए सामुदायिक भवन, हाई स्कूल व प्राथमिक शाला में अतिरिक्त कमरा व भवन निर्माण हेतु शासन से स्वीकृति प्रदान करवाई गई है।

इस संबंध मे मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि केबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक अपने क्षेत्र मे दौरा व भेंट मुलाकात के दौरान ग्रामीणों व समाजिक बंधुओं द्वारा विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया।

जिस पर मंत्री ने उनकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए, प्रदेश के मुख्यमंत्री से आग्रह कर विभिन्न विकास कार्यों के लिए लगभग 2 करोड़, 16 लाख रुपयों की स्वीकृति प्रदान करवाई गई है। जिसके लिए ग्रामीणों व सामाजिक लोगों ने मुख्यमंत्री व केबिनेट मंत्री के प्रति आभार जताया है।

 मंत्री प्रतिनिधि ने बताया कि आदिवासी बाहुल्य विकास खंड डौंडी के विभिन्न गांव मे आंगनबाड़ी भवन निर्माण के लिए कुल 1 करोड़ 14 लाख रुपयों की स्वीकृति प्रदान की गई है।  जिसमें ग्राम पंचायत नर्राटोला मे आंगनबाड़ी भवन निर्माण क्रमांक 2, ग्राम पंचायत सिंधौला मे आंगनबाड़ी भवन निर्माण क्रमांक 1, ग्राम पंचायत मंगलतराई मे आंगनबाड़ी भवन निर्माण क्रमांक 1, ग्राम पंचायत मरदेल (मगरदाह) मे आंगनबाड़ी भवन निर्माण, ग्राम पंचायत मरदेल (तुमडीसुर) में आंगनबाड़ी भवन निर्माण, ग्राम पंचायत नर्रिलगुडा (पेटेचुआ) मे आंगनबाड़ी भवन निर्माण, ग्राम पंचायत पुसावड़ में आंगनबाड़ी भवन निर्माण क्रमांक 1, ग्राम पंचायत सिंगहनवाही मे आंगनबाड़ी भवन निर्माण पददेटोला क्रमांक 1, ग्राम पंचायत खम्हारटोला में आंगनबाड़ी भवन निर्माण क्रमांक 1, ग्राम पंचायत अवारी (लिम्हाटोला) में आंगनबाड़ी भवन निर्माण, ग्राम पंचायत सुरडोंगर (मरकाटोला) में आंगनबाड़ी भवन निर्माण, ग्राम पंचायत कुसुमकसा में आंगनबाड़ी भवन निर्माण क्रमांक 3, ग्राम पंचायत चिपरा में आंगनबाड़ी भवन निर्माण क्रमांक 2 एवं ग्राम पंचायत भर्रीटोला 43 (जुनवानी) में आंगनबाड़ी भवन निर्माण हेतु राशि स्वीकृत की गई है।

उन्होंने बताया कि नगर पंचायत चिखलाकसा स्थित हायर सेकंडरी स्कूल भवन की स्थिति अतयंत ही जर्जर हो गई थी, इस संबंध में अभिभावकों व विदयार्थियों ने इस समस्या से मंत्री को अवगत कराया गया। इस पर उन्होंने उक्त शाला भवन मे 8 अतरिक्त कमरों के निर्माण हेतु शासन से 61 लाख रुपयों की स्वीकृति दिलाई गई है।

इसी तरह मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात के दौरान केबिनेट मंत्री के नेतृत्व में नगर पंचायत डौंडी के विभिन्न समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री से सामाजिक भवन निर्माण की मांग की गई थी। जिस पर मुख्यमंत्री ने निषाद समाज के भवन निर्माण हेतु 5 लाख रुपए, सेन समाज के भवन निर्माण हेतु 10 लाख एवं मसीह समाज के भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपयों की राशि स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार नगर पंचायत डौंडी के एतिहासिक बुनियादी प्राथमिक शाला भवन निर्माण के लिए 16 लाख रुपयों की स्वीकृति प्रदान की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news