बालोद

घरों में घुसा बारिश का पानी
06-May-2023 9:12 PM
घरों में घुसा बारिश का पानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 6 मई। नेशनल हाइवे निर्माण कार्य में बरती गई अनियमितता एवं बेमौसम बारिश से घरों में पानी घुस जा रहा है। बेमौसम बारिश के बाद ग्राम पंचायत अरमुरकासा के लोग अपने घरों से रात भर पानी निकालने के लिए मजबूर हो गए।

जनपद सदस्य संजय बैस घटनास्थल पर उपस्थित होकर लोगों की मदद के लिए स्वयं अपने साथियों के साथ पानी को बाहर निकालने लगे। जनपद सदस्य ने बताया कि उन्होंने नेशनल हाइवे के अधिकारियों को कई बार अवगत कराया था कि अरमुरकासा की सडक़ बस्ती से ऊंचा हो गया है, पानी निकलने के लिए कोई रास्ता नहीं है। नाली निर्माण करना बहुत आवश्यक है, पर ध्यान नहीं दिए, जिससे अरमुरकसा के लोगों को परेशानी हो रही है।

संजय बैस ने कहा कि नेशनल हाइवे के अधिकारी और ठेकेदार को सिर्फ अपनी सडक़ बनाने से मतलब है, लोगों की समस्याओं से कोई मतलब नहीं है।

उन्होंने कहा कि यदि अरमुरकसा की समस्या का निराकरण नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी।

इस दौरान सरपंच सरोज बाई, मनीष जेठवानी एवं ग्रामवासी चैन सिंग, पुरुषोत्तम गंगदेव, पतिराम, संतानु, स्वरूप, प्रेम दयाल, आशो बाई, सावन बाई सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news