बालोद

मोटरसाइकिल व जेवरों की चोरी, नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार
07-May-2023 4:28 PM
मोटरसाइकिल व जेवरों की चोरी, नाबालिग समेत 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दल्लीराजहरा,  7 मई। 
राजहरा पुलिस ने मोटरसाइकिल व सोने चांदी के आभूषणों की चोरी करने वाले दो युवकों व एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार 2 मई को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति रेल्वे कालोनी पानी टंकी के पास मोटर सायकल बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रहे हैं। सूचना पर हमराह स्टाफ मौका पर पहुंचकर संदेहियों की घेरा बंदी कर हिरासत मे लेकर आरोपी मोहम्मद आफताब उर्फ भुररु (25) वार्ड क्रमांक 25 जगजीवन राम वार्ड दल्लीराजहरा व उत्तम देशमुख (22 वर्ष) वार्ड क्रमांक 25 जगजीवन राम वार्ड दल्लीराजहरा व एक अपचारी बालक से पूछताछ करने पर बताये कि तीनों एक माह पूर्व शाम को ट्रेन में दल्लीराजहरा से मरोदा भिलाई गये। 

फिर रात्रि में मरोदा भिलाई से ग्राम उमरपोटी में स्थित एक कालोनी में गये जहां एक मकान में ताला लगा हुआ था जहां आरोपी छत के माध्यम से घर अंदर प्रवेश कर घर मे रखे साने, चांदी के आभूषण तथा एक स्कूटी मिस्ट्रो क्रमांक सीजी 07 बीसी - 9044 कीमती 40 हजार रूपये, व होण्डा एसपी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 सीजे-0267 कीमती 1 लाख रूपये को चोरी किये थे।

जिसमें सोने चांदी के आभूषण को मोहम्मद आफताब उर्फ भुरू तथा कुछ आभूषण व स्कूटी को उत्तम देशमुख तथा होण्डा मोटर सायकल को अपचारी बालक को रखना बताये तथा सोना चांदी के ज्वेलरी को आरोपी अफताब उर्फ भुरू ने अपने पिता पीर मोहम्मद को दिया था। जिसने सोने चांदी की बिकी रकम में से आधी रकम स्वयं रखकर आधी रकम मोहम्मद आफताब को दे दिया था। मोहम्मद आफताब के द्वारा सोने चांदी के बिकी रकम को आपस में बांट कर खर्च कर देना और शेष बची रकम 2 हजार रूपये को घर में रखना बताने पर आरोपी मोहम्मद आफताब उर्फ भूरू के कब्जे से नगदी रकम 2 हजार रूपये, आरोपी उत्तम देशमुख के कब्जे से स्कूटी मिस्ट्रो क्रमांक सीजी 07 बीसी-9044 व अपचारी बालक के कब्जे से होण्डा एसपी मोटर सायकल क्रमांक सीजी 077 सीजे-0267 को जब्त कर आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 41 (1+4 ) जाफौ / 379 भादवि पंजीबध्द कर 2 आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है, वहीं नाबाीलिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news