दन्तेवाड़ा

बेटे ने घर के पास खड़ी वाहन में लगाई आग, आग की लपटें घर तक पहुंची, लाखों का सामान खाक
08-May-2023 3:08 PM
बेटे ने घर के पास खड़ी वाहन में लगाई आग, आग की लपटें घर तक पहुंची, लाखों का सामान खाक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 मई।
नगर के वार्ड क्रं. 4 आरईएस कॉलोनी के शासकीय आवासीय कॉलोनी में मकान नंबर 8 में बेटा ने अपने घर के पास खड़ी अपनी ही स्र्कापियो में आग लगा दी। धू-धूकर गाड़ी जलने के बाद आग की लपटे घर तक पहुंच गई। घर के सामान जल गये। 

यह पूरी घटना 7 मई को रात्रि करीब 10 बजे की है। बताया जा रहा है कि एसके टंडन के दो पुत्रों के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था। विवाद के पिता एसके टंडन अपने रिश्तेदार के घर चले गये। इधर 32 वर्षीय विजय टंडन ने घर के पास खड़ी अपनी स्कार्पियो में वाहन में आग लगा दी। कुछ ही देर में आग पूरे गाड़ी में लगने के बाद आग की लपटे घर में जा पहुंची। धू-धू कर गाड़ी जलने के बाद शीट युक्त घर में रखी दो मोटरसाईकिल, साईकिल, पलंग, कपड़े व अन्य सामान जलकर राख गये। लाखों रूपये का नुकसान हो गया। आग लगने से कॉलोनी में अफरा-तफरी मच गया था। 

सीआईएसएफ की दमकल वाहन पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक स्कार्पियो जलकर पूरी तरह से खाक हो चुकी थीं। वही आग की लपटे घर तक पहुंचने पर घर पर रखी दो मोटर साइकिल व अन्य सामान जल चुके थे। 

पुलिस ने बताया कि जिसने आग लगाया था वह घर के अंदर में ही था। पीछे तरफ से जाकर दरवाजा तोडक़र विजय को बाहर निकाला गया। उसके हाथ व कुछ हिस्से जल गये थे वह नशे के हालत में अंदर छिपा हुआ था। उसे रात्रि करीब 11.50 बजे अपोलो अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। अगर दमकल नहीं पहुंचती तो आसपास के घरों में भी आग लग सकती थी। सीआईएसएफ के दमकल वाहन से आग पर काबू पाया गया। विजय टंडन दंतेवाड़ा शिक्षा विभाग में शासकीय कर्मचारी है। 

सूचना मिलते ही पुलिस थाना प्रभारी गोंविद यादव अपने दलबल के साथ स्थल पर पहुंचे व भीड़ पर नियंत्रित करते हुए आग में काबू पाने में दमकल टीम की मदद की। 
घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिलते ही नगर के जनप्रतिनिधि, पार्षद व अन्य लोग घटना स्थल पर पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक थाना में इसकी एफआईआर दर्ज नहीं हुई है। पुलिस जांच में लगी हुई है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news