बालोद

निषाद समाज ने गोबर से बने 5100 दीयों से की महाआरती, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज
08-May-2023 3:57 PM
निषाद समाज ने गोबर से बने 5100 दीयों से की महाआरती, गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज

   बालोद में 51 सौ जोड़े हुए शामिल   

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 बालोद,  8 मई।
जिले के ग्राम सनौद में रविवार को निषाद समाज का वार्षिक अधिवेशन हुआ। मुख्य अतिथि मंत्री अनिला भेडिय़ा, छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, संसदीय सचिव कुँवर सिंह निषाद, विधायक गुंडरदेही संगीता सिन्हा, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष एम आर निषाद, अन्य पिछड़ा वगई प्राधिकरण के सदस्य कांशीराम निषाद, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रेश हिरवानी, जिपं अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, कृष्णा दुबे, निषाद समाज जिलाध्यक्ष राजेंद्र निषाद, समरू राम, देवकुमार, दिनश फूटान सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए। 

इस दौरान संसदीय सचिव एवं निषाद समाज के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर सिंह निषाद के नेतृत्व में समाज के आराध्य देव भगवान श्री राम, लक्ष्मण एवं माता जानकी की महाआरती 5100 दीयों से 5100 जोड़ों ने  की, जो गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम  दर्ज हुआ।  इसकी मॉनिटरिंग करने के लिए दिल्ली से टीम भी आई हुई थी। दिल्ली से आई गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम ने समाज को सर्टिफिकेट प्रदान किया और इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं।

विधायक कुंवर सिंह निषाद ने बताया कि हमने कुछ अलग करने का सोचा था और वह आज सफल हुआ. निषाद समाज अब एक विकासशील समाज है। आधुनिकता के साथ कंधे से कंधा मिलाकर ये चल रहा है. जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार का भी महत्वपूर्ण योगदान है। आज काफी गर्व महसूस हो रहा है जब इस तरह का अनोखा कार्य हमारा समाज कर पाया है।

समाज के लिए भूपेश सरकार प्रतिबद्ध-अनिला
छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेडिय़ा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार निषाद समाज के विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध है. यहां पर मछुआ बोर्ड का गठन किया गया है। सभी जगह भवनों का निर्माण किया जा रहा है। मछुआ समाज के लिए विशेष नीति बनाई गई है, इससे समाज का विकास कहीं ना कहीं देखने को मिल रहा है। इनकी परंपरागत मछली पालन का कार्य अब प्रोफेशनल रूप ले रहा है। सरकार निषाद समाज के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

कांग्रेस का हाथ निषाद समाज के साथ
 छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन ने आयोजन को संबोधित करते हुए कहा कि बड़े ही गर्व की बात है कि आज निषाद समाज प्रगतिशील समाज बन गया है। राहुल गांधी जी ने एक पहल की थी, जिसमें फिशरमैन कांग्रेस का गठन करने की बात हुई, फिर यह स्वरूप में भी आया, जिसके बाद हमने निषाद समाज को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश एवं जिला स्तर पर कार्य करना शुरू किया। आज इन सब की बदौलत प्रदेश में इस समाज से एक विधायक भी हैं। इस समाज के लिए कई सारी नीतियां भी बन रही है. समाज के लोग निरंतर प्रगति की राह पर बढ़ रहे हैं। इस रिकार्ड को बनाकर निषाद समाज के युवाओं में काफी जोश और उत्साह दिखा. लोग आने वाले समय में इस तरह के और रिकॉर्ड बनाने की बात कह रहे हैं।

छत्तीसगढ़ का नक्शा गोबर से बनाकर, उसमें धान से भरकर, मनोरम कलश को सजाकर, सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति के साथ ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में निषाद समाज रायपुर महानगर की कार्यकारिणी  भी शामिल हुईं।

कार्यक्रम में महानगर महिला सक्रीय कार्यकारिणी सदस्य मीना निषाद, कविता निषाद, शीला निषाद, चंपा निषाद, रजनी निषाद, कीर्ति निषाद, हेमा निषाद, डिम्पल निषाद, मंजू निषाद, तारा निषाद शामिल हुईं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news