दन्तेवाड़ा

केंद्रीय इस्पात सचिव ने बैलाडीला के बचेली परियोजना का किया अवलोकन
08-May-2023 3:58 PM
केंद्रीय इस्पात सचिव ने बैलाडीला के बचेली परियोजना का किया अवलोकन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 8 मई।
बैलाडिला के बचेली परियोजना में केन्द्र इस्पात सचिव नागेन्द्र नाथ सिन्हा (आईएएस) दौरे पर पहुंचे थे। सिन्हा का उत्पादन विभाग के निदेशक दीपक मोंहती, किरन्दुल के मुख्य महाप्रबंधक विनय कुमार, बचेली परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक वी वेकटश्वलु ने सचिव को गुलदस्ता देकर स्वागत किया। तत्पश्चात बस्तर के आदिवासी परंपरा नृत्य द्वारा स्वागत करते हुए एनएमडीसी गेस्ट हाउस लाया गया, जहां पर बचेली परियोजना के प्रमुख एवं सभी विभाग के उच्च अधिकारी ने उनका स्वागत किया।

डीएवी स्कूल के छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी वेशभूषा में अतिथि का स्वागत किया गया। भगवान गणेश की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलित किया गया। डीएवी स्कूल छात्र द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस्पात सचिव ने खुश होकर चॉकलेट देकर बच्चों को आर्शीवाद दिये। फिर सभाकक्ष में गए सभी विभाग के उच्च अधिकारी से मुलाकात कर हाल-चाल जाना।

एनएमडीसी प्रशासनिक भवन में बैठक हुआ 
रात्रि बैला क्लब में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। रात्रि विश्राम के बाद सुबह 7 बजे गेस्ट हाउस परिसर में वृक्षारोपण के बाद खनन क्षेत्र का दौरा किए, तत्श्चात खनन क्षेत्र से वापस आने के बाद नगरनार स्टील प्लांट रवाना हुए।

इस दौरान महाप्रबंधक संजय बासु, महाप्रबंधक पदमानभम नाईक, प्रदीप मोरोसिया, डीपी सेट्टी, उपमहाप्रबंधक धमेन्द्र आचार्य, के विजय भास्कर, सीवी सुबमउियम, अजय द्विवेदी, एमएम अग्रवाल, बचेली के अनुविभागीय अधिकारी विवेक चन्द्रा, सीआईएसएफ कमांडेट नरपत सिंह, आदिवासी संघ बचेली के अध्यक्ष एम आर बारसा मौजूद रहे। पुलिस एवं सीआईएसएफ जवान सचिव के सुरक्षा में तैनात थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news