बालोद

शीघ्र ही मनोरम पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होगा तांदुला जलाशय का तट
09-May-2023 3:14 PM
शीघ्र ही मनोरम पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होगा तांदुला जलाशय का तट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बालोद, 9 मई। संयुक्त जिला कार्यालय बालोद के समीप स्थित तांदुला जलाशय का तट अब शीघ्र ही जरूरी सुविधाओं से युक्त एक मनोरम पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित होने जा रहा है। कलेक्टर कुलदीप शर्मा के सतत मार्ग दर्शन में इस कार्य को निर्धारित समयावधि में पूरा करने हेतु संबंधित विभागों के द्वारा युद्ध स्तर पर कार्य किए जा रहे हैं।

आदमाबाद के समीप स्थित तांदुला जलाशय का यह तट जंगल एवं हरे-भरे वृक्षों से आच्छादित होने तथा बेहतरीन प्राकृतिक परिवेश और जरूरी सुविधाओं से युक्त होने के कारण यह पर्यटन स्थल सैलानियों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र बनेगा। कलेक्टर ने सोमवार को निर्माणाधीन कार्य का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समयावधि में निर्माण कार्य को पूरा कर इसे बेहतरीन एवं आकर्षक पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने हेतु जरूरी उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को बेहतर सुविधाओं का लाभ मिल सके इसके लिए निर्माण कार्य में शत प्रतिशत गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए।

उल्लेखनीय है कि यहां पर पर्यटकों के रूकने के लिए 4 कार्टेज, 4 मचान, 4 टेंट हाउस, 4 बोन फायर, रेस्टोरेंट, वाटर बॉडी बुद्धा स्टेच्यू, गार्डन आदि निर्माण के साथ बोटिंग की भी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि परिसर में गार्डन का भी निर्माण किया जा रहा है। जहां पर फूल एवं अन्य पौधों का रोपण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भूमि समतलीकरण का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है, इस कार्य को शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा।

उन्होंने कलेक्टर श्री शर्मा को पर्यटन स्थल में किए जा रहे निर्माण कार्यों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों से बारीश के दिनों में तांदुला जलाशय के जल भराव की स्थिति के संबंध में भी जानकारी ली।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news