गरियाबंद

विश्व रेडक्रॉस दिवस आयोजित
10-May-2023 9:08 PM
विश्व रेडक्रॉस दिवस आयोजित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 10 मई। शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम में विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष प्रभात मालिक (जिलाधीश गरियाबंद), डॉ.के. सी. उरांव(सचिव रेडक्रॉस सोसायटी गरियाबंद),डॉ. सी.एल. देवांगन प्राचार्य शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के मार्गदर्शन एवं रेडक्रॉस जिला संगठक रोमन लाल साहू के निर्देशन व प्रो. मनीषा भोई ( रेड क्रॉस प्रभारी) के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें रेड क्रॉस सोसायटी के संस्थापक हेनरी ड्यूनेंट के विचारों व रेड क्रॉस के उद्देश्यों पर वृहद परिचर्चा हुई। जिसमें रेडक्रॉस जिला संगठक श्री रोमन लाल साहू, बैशाखू राम साहू ( जिला रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य) ,प्रो. एम. एल. वर्मा, प्रो. राजेश बघेल, प्रो. भानु प्रताप नायक, प्रो. मनीषा भोई एवं वॉलंटियर्स ने अपने विचार रखे।

इस अवसर रेड क्रॉस के वॉलंटियर्स के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम में मरीजों को फल वितरित किया गया।कार्यक्रम में प्रो. नेहा सेन, प्रो. शुभम शर्मा एवं अक्षत अग्रवाल, स्वाति सोनवानी, देवश्री साहू,मनीष कुमार,लीना यादव, हर्षा वर्मा, खेमिन यादव, कला साहू, उर्वशी मिरी, चमेली साहू, खुमन सोनवानी, निखिल बंजारे, किशोर यादव, गुनिता साहू, कमलनारायण साहू, एजेश्वरी कश्यप,जिला मीडिया प्रभारी पूरन लाल साहू इत्यादि वॉलंटियर्स सम्मिलित रहे।उक्त जानकारी रेड क्रॉस प्रभारी प्रो. मनीषा भोई ने दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news