गरियाबंद

विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण
10-May-2023 9:10 PM
विधायक ने किया विकास कार्यों का लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 10 मई। स्थानीय सुभाष चौक के नवनिर्मित पौनी पसारी, हाट बाजार का उद्घाटन, मिनीमाता चौक का भूमिपूजन व सामुदायिक भवन का लोकार्पण विधायक धनेंद्र साहू ने मंगलवार को किया।

इस अवसर पर विधायक साहू ने वार्डवासी, नगरवासियों को बधाई दी। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वनगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया द्वारा बनाए योजनान्तर्गत प्रदत्त 25 लाख की राशि से पौनी पसारी हाट बाजार का लोकार्पण के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नगरपालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी के सक्रियता से नगर में इतने अधिक विकास कार्य की मंजूरी मिली है, उसके लिए उन्होंने मध्यानी को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि हमें उस समय ज्यादा खुशी होती है, जब हम वार्ड में जाते हैं तो वहां के लोग व पार्षद व्दारा अपने वार्ड की समस्या रखते हैं। उन्हें आशा होती है कि हमारी मांग को विधायक साहू शासन से मंजूरी दिलवाकर पूरी करेंगे और जब मांग पूरी हो जाती है और उसका उद्घाटन करने जाते हैं। तो खुशी दुगुनी हो जाती है। उन्होंने कहा कि काम कराने में बहुत सी बाधाएं आती है। जिन्हें दूर करना पड़ता है, तब जाकर काम पूरा होता है।

उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि जिस जगह पर आज पौनी पसारी हाट बाजार का उद्घाटन हो रहा है, वह वन विभाग की जमीन थी। जिस पर किसी अन्य व्यक्ति व्दारा कब्जा किया गया था, जिसे मुश्किल से हटाकर आज हाट बाजार बनाया गया है। जो बहुत ही सुंदर प्रतीत हो रहा है। यहां पर पहले गंदगी का आलम था, आज साफ सुथरा बहुत सुंदर लग रहा है, इसका सदुपयोग हो रहा है। बाजार बनना, सीसीरोड बनना, पुल पुलिया बनना, सडक़ बनना ये सब भौगोलिक विकास है। लेकिन इससे भी बढक़र मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छग का जो विकास किया है, वो व्यक्ति का विकास किए हैं। उन्होंने गरीब, मजदूर, बेरोजगार नवयुवक, किसान के हैसियत का विकास किया है। यह विकास का असली महत्व है। जिसे आज तक किसी सरकार ने नहीं किया।

पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी ने कहा कि जैसे हमको बुखार आता है तो हम पैरासीटामॉल खाते हैं, जिससे हमारा बुखार उतर जाता है। क्योंकि हमें विश्वास है। वही विश्वास विधायक धनेन्द्र साहू पर वोट देकर विजयी बनाए तो सभी का उसी तरह काम आएंगे, जैसे बुखार में पैरासीटामॉल, कार्यक्रम को मंडी अध्यक्ष गोपेश ध्रुव, ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ शर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रामा यादव व आभार सभापति संध्या राव ने किया।

इस अवसर पर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष चंद्रहास साहू, नपा उपाध्यक्ष चतुर जगत, सभापति संध्या राव, मेघनाथ साहू, मंगराज सोनकर, राजा चांवला, राकेश सोनकर, निर्माण यादव, सुनील जैन, सत्तार भाई, रामरतन निषाद, सभापति अजय कोचर, अजय साहू, अनुप खरे, हेमंत साहनी, जुगा बाई गिलहरे, लोकिन साहू, रूमेश्वरी देवांगन, विजय गिलहरे, टिकेश्वर गिलहरे, रामकुमार शर्मा, दीपाली राजपूत, शाहिद रजा, अहमद रिजवी, रामकुमार शर्मा, अर्जुन साहू, मानसिंग ध्रुव, विक्रम साहनी, माखन निषाद, रजनी साहू, प्रीति साहनी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news