बालोद

राज्यपाल के हाथों बालोद जिला रेडक्रॉस सोसायटी सम्मानित
11-May-2023 2:11 PM
राज्यपाल के हाथों बालोद जिला रेडक्रॉस सोसायटी सम्मानित

 बालोद, 11 मई। विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन के द्वारा बालोद जिला रेडक्रॉस सोसायटी को रेडक्रॉस के सात सिद्धांतों के अनुरूप एक वर्ष में किए गए सराहनीय कार्यों के लिए सक्रिय जिला शाखा सम्मान से सम्मानित किया गया है। 

राजधानी रायपुर स्थित राजभवन में विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह में कलेक्टर कुलदीप शर्मा के प्रतिनिधि के रूप में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएल उइके को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जेएल उइके ने आज संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में कलेक्टर कुलदीप शर्मा को राज्यपाल द्वारा प्रदत्त प्रशस्ति पत्र एवं मेडल को ससम्मान भेंट किया। 

ज्ञातव्य हो कि कलेक्टर एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष  कुलदीप शर्मा के  नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी बालोद द्वारा किए गए विविध गतिविधियों एवं रचानात्मक कार्यों के फलस्वरूप बालोद जिले को इस महत्वपूर्ण सम्मान से सम्मानित किया गया है।   बालोद जिले को सक्रिय जिला शाखा सम्मान से नवाजे जाने पर कलेक्टर एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष कुलदीप शर्मा ने बालोद जिला रेडक्रॉस सोसायटी एवं जिलेवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, अपर कलेक्टर  इंदिरा तोमर, राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित ।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news