गरियाबंद

सांसद चुन्नीलाल ने वन धन केंद्रों का किया निरीक्षण
11-May-2023 8:30 PM
सांसद चुन्नीलाल ने वन धन केंद्रों का किया निरीक्षण

स्व सहायता समूह से भी मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

मैनपुर, 11 मई। नक्सल प्रभावित क्षेत्र विकासखंड मैनपुर में महासमुंद लोकसभा के सांसद चुन्नीलाल साहू वन धन केंद्र  मैनपुर पहुंच अत्याधुनिक तरीके से दोना पत्तल निर्माण के संबंध में जानकारी ली और स्व सहायता समूह से भी मिले।

सांसद साहू ने बताया कि देश की समग्र विकास और समाज के प्रत्येक वर्ग को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने  31 मार्च 2021 तक ट्राइपॉड के द्वारा 18 महीने से भी कम समय में भारत में 33360 वन धन विकास केंद्रों को मंजूरी दे दी गई थी,  एक वन धन  विकास केंद्र में 20 सदस्य शामिल होते हैं, ऐसे 15 वन धन विकास केंद्रों को मिलाकर एक वन धन विकास केंद्र समूह  बनाते हैं वन धन  विकास योजना ने अपने शीघ्रता पूर्ण स्वीकृति और पूरे भारत में सजग नोडल और कार्यान्वित एजेंसियों द्वारा सहायता प्राप्त होने से व्यापक रूप से कार्यान्वयन किया है। देश के विभिन्न हिस्सों में कई सफलताएं की गाथाएं सामने आई है। वन  धन कार्यक्रम की सफलता के कारण राज्य सरकारें भी एमएसपी फॉर एमएफपी योजना को सक्रिय करने के लिए प्रेरित हुई है।

वन धन योजना इकाई में अगले 12 महीनों के दौरान देश में 200 करोड रुपए की बिक्री हासिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और कहां प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना के तहत छत्तीसगढ़ के जगदलपुर और महाराष्ट्र के रायगढ़ में दो ड्राई फूड परियोजना को लागू किया जा रहा है। वन धन योजना के तहत स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बनाया गया दोना पत्तल नाश्ता प्लेट की तारीफ की। वर्तमान में सिंगल यूज प्लास्टिक बैन होने के कारण समाज के विभिन्न वर्गों में सामाजिक योजनाओं में लगातार हर्बल प्रोडक्ट दोना पत्तल की मांग बढ़ रही है।

इस मौके पर बिंद्रानवागढ़ के विधायक डमरूधर पुजारी जिला अध्यक्ष राजेश साहू कुंज बिहारी बहरा हलमत ध्रुवा  मंडल अध्यक्ष दुलार सिन्हा दिलीप साहू तुलसी राठौर युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष महेश कश्यप गरियाबंद मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सोनटेके सरिता ठाकुर  कुमारी पटेल शकुंतला रामटेके मनोहर बघेल  शक्ति सिंह कुशवाह आदि मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news