गरियाबंद

हरिहर अंग्रेजी माध्यम शाला में निकली प्रवेश के लिए ऑनलाईन लाटरी
12-May-2023 9:04 PM
हरिहर अंग्रेजी माध्यम शाला में निकली प्रवेश के लिए ऑनलाईन लाटरी

नवापारा राजिम, 12 मई। अंचल की प्रतिष्ठित हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम शाला में  प्रवेश के लिए आनलाईन लाटरी संस्था प्राचार्य श्रीमती संध्या शर्मा, तहसीलदार वसुमित्र दीवान, पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी धनेश्वरी साहू, पार्षद अजय साहू, रवि साहू, पार्षद प्रतिनिधि फागूराम देवंागन सहित विजय गिलहरे एवं पालकों सहित विद्यालय स्टॅाफ की उपस्थिति में निकाली गई।

जिसमें पहली कक्षा से बारहवीं तक के लिए लाटरी निकाली गई। संस्था प्राचार्य श्रीमती शर्मा ने जिन छात्रों का चयन हुआ है उन्हें बधाई देते हुए दस्तावेज जमा करने कहा। उन्होंने यह भी बताया कि जिन छात्रों का चयन हुआ है वे 11  से 15 मई तक प्रात: 9 से 12 बजे तक सत्यापन हेतु दस्तावेज जमा कर सकते हैं। संपूर्ण प्रकिया का संचालन व्याख्याता महेश कंसारी, शिवशंकर चौहान एवं भूमिका साहू ने किया।

श्रीकंसारी ने बताया कि जिन छात्रों का प्रवेश क्लास फस्र्ट के लिए चयन हुआ है उन्हें दो पासपोर्ट फोटो, आनलाईन आवेदन की हार्ड कापी, जन्म प्रमाण पत्र की छायाप्रति, माता पिता के आधार कार्ड की छायाप्रति, छात्र के आधार कार्ड की छायाप्रति, आय, जाति एवं मूल निवास प्रमाण पत्र की छायाप्रति, बीपीएल के अंतर्गत चयनित छात्रों के पालक गरीबी रेखा की सर्वेसूची, अन्त्योदय कार्ड की छायाप्रति, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के चयनित छात्रों को तहसीलदार से हस्ताक्षरित जाति प्रमाण पत्र जमा करना होगा। इसके अलावा क्लास 2 से 12 तक छात्रों के लिए पूर्व कक्षा की अंकसूची की छायाप्रति जो अंग्रेजी माध्यम में अध्ययन किए हो, पूर्व शाला की स्थानांतरण प्रमाण पत्र की मूल प्रति जमा करना होगा। जिसके सत्यापन के पश्चात ही प्रवेश पूर्ण माना जावेगा। सत्यापन में यदि आनलाईन आवेदन की जानकारी सत्य नही पाई गई तो प्रवेश निरस्त माना जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news