गरियाबंद

हरिहर शाला में 12वीं में 91.2 फीसदी अंक लेकर लोकेन्द्र ने किया टॅाप
12-May-2023 9:05 PM
हरिहर शाला में 12वीं में 91.2 फीसदी अंक लेकर लोकेन्द्र ने किया टॅाप

10वीं में 92.83 फीसदी लेकर दीपक प्रथम

नवापारा राजिम, 12 मई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम जारी हुआ। जिसमें अंचल के सबसे बड़े हरिहर शासकीय उत्कृष्ठ विद्यालय में अंग्रेजी एवं हिन्दी दोनों माध्यमों में कक्षा बारहवीं का परीक्षा परिणाम 75.95 फीसदी रहा, जिसमें 183 विद्यार्थियों में 139 छात्र सफल रहे।

लोकेन्द्र पिता विश्वनाथ कहार ने 91.2 फीसदी अंक लेकर कक्षा बारहवीं में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं जयेन्द्र ने 87.2 फीसदी  से द्वितीय, टिकेश्वर 86.6 फीसदी  तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 54.97 फीसदी रहा। जिसमें जिसमें 211 विद्यार्थियों में से 116 छात्र सफल रहे। दीपक चक्रधारी ने 92.83 फीसदी अंकों के साथ प्रथम स्थान, भवदीप देवंागन 90 फीसदी अंक के साथ द्वितीय एवं यशस्वी साहू ने 87.5 फीसदी अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।

संस्था प्राचार्य संध्या शर्मा ने सभी सफल छात्रों को बधाई देते हुए असफल विद्यार्थियों को और अधिक पढ़ाई करने कहा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news