गरियाबंद

नवमीं में पूरक से लेकर दसवीं में टॉप तक का सफर
13-May-2023 8:04 PM
नवमीं में पूरक से लेकर दसवीं में टॉप तक का सफर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 नवापारा राजिम, 13 मई। नवापारा नगर के टी. बी.एस.स्कूल स्कूल के छात्र अनमोल बैद जैन ने दसवीं में स्कूल में टॉप कर नगर एवं परिवार को गौरवान्वित किया है। अनमोल छत्तीसगढ़ी फि़ल्म निर्माता सूर्यकुमार जैन के पुत्र हैं।

नवमीं में सप्लीमेंट्री (पूरक)आने के बाद क्लास दसवीं में 90.33 फीसदी अंक प्राप्त कर अपने स्कूल में टॉप किया है। अनमोल ने ये कामयाबी बिना किसी कोचिंग लिए ही प्राप्त की है जो एक बड़ी बात है। अनमोल शुरू से ही तेज़ दिमाक के धनी रहे है अनमोल ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान 165 से अधिक देशों के नाम उनके महाद्वीप एवं राजधानी के साथ याद कर लिए थे।

विगत 3-4 वर्ष से स्कूल जाने में अरुचि के कारण स्कूल में उनका परफॉर्मेंस अच्छा नहीं था, परंतु दसवीं में परिवार के सदस्यों के प्रेरित करने पर अनमोल ने स्कूल प्रतिदिन जाना एवं स्कूली पढ़ाई में रुचि लेना शुरु किया एवं अपने भैया लाभेष बैद के मार्गदर्शन में दसवीं की पढ़ाई शुरू की। कड़ी मेहनत एवं परिवार के सदस्यों के प्राप्त प्रेरणा एवं स्कूल के टीचरों के सहयोग से उन्होंने पूरक से टॉप बनने तक का सफर पूर्ण किया।

उनकी इस सफलता पर पिता सूर्यकुमार , माता ऋ तु बैद, बड़े पिता चंदकुमार बैद, बड़ी मम्मी बबिता बैद एवं बहन अंजलि, भाई आंतरिक्ष, देवेश एवं लाभेष ने हर्ष जाहिर किया है। अनमोल अपनी सफलता का श्रेय अपनी मेहनत एवं स्व. दादा एवं दादी के आशीर्वाद को दिया है।

प्रणव सोनी को 10वीं में 75 फीसदी अंक

अभनपुर, 13 मई। स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट इंग्लिश मीडियम स्कूल अभनपुर में कक्षा 10वीं में प्रणव सोनी ने 75 फीसदी अंक लेकर उत्तीर्ण हुए, जिससे विद्यालय के नाम के साथ माता-पिता का भी नाम गौरवान्वित हुआ। प्रणव ने बताया कि वे कलेक्टर बनना चाहते हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news