बिलासपुर

बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति, सुनाए अनुभव
14-May-2023 9:05 PM
बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति, सुनाए अनुभव

प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी उपसेवा केन्द्र में सात दिनी समर कैंप का समापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड ( कोटा), 14 मई। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी उपसेवा केन्द्र करगीरोड कोटा में सात दिवसीय समर कैंप का समापन डाकबंगला रोड स्थित भारतीय विद्यापीठ स्कूल में किया गया।

इस अवसर पर बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया। सभी बच्चों ने अपनी-अपनी डांस की प्रस्तुति दी। वैभवी, अहाना, अवनी, पलक, गुंजन, श्रेया, शिवानी, शिवम, अरवन आरव, वैभू, अक्सा, माही आदि बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया।

अहाना ने समर कैंप के अपने अनुभव सुनाए।  अवनी ने महिषासुर मर्दिनी श्लोक सुनाया। अरनव ने सेव वाटर पर स्पीच दिया, बच्चों ने सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव पर ड्रामा की प्रस्तुति दी।

 कार्यक्रम का संचालन ब्रम्हाकुमारी छाया दीदी ने किया और बच्चों को मार्गदर्शन दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाई, खेलकूद, और अपनी, कलाओं और विशेषताओं को निखारने में ध्यान देना चाहिए, जब बच्चे मोबाइल चलाने में ध्यान देते हैं, तो न तो मानसिक विकास हो पाता न ही शारीरिक विकास हो पाता है। बच्चों को पढ़ाई के साथ मेडिटेशन भी कराये हम बच्चों को कहते हंै, टी.वी.मोबईल नहीं देखने को कहते है, और हम सभी ही अपने बच्चों के सामने ही टी.वी.मोबाईल चलते रहते हैं, हमारे बच्चे देखने और सुनने को ज्यादा समझते हैं , छोटे-छोटे बच्चों के सामने हमें शिक्षा प्रद, धार्मिक, समाजिक, बातें करना चाहिए, ताकि उनके देखकर और सुनकर अपने आचरण में उतारें।

समर कैंप में अतिथियों का बी.के. छाया बहन द्वारा सम्मान किया गया। कार्यक्रम में रामशंकर मिश्रा,प्राचार्य नरेंद्र मिश्रा, पार्षद लखन साहू, सुरेन्द्र मिश्रा, शैलेष,अमन, राम, आनंद आदि और संस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों के माता-पिता भी शामिल हुए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news