गरियाबंद

मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना में हितग्राहियों ने दिखाई रुचि
16-May-2023 2:58 PM
मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना में हितग्राहियों ने दिखाई रुचि

पहली ही बरसात में रोपे जाएंगे 3 लाख 46 हजार पौधे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 मई।
वन विभाग की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना के सफल संचालन के उद्देश्य से वन विभाग के ऑक्शन हाल में कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में विशेष रूप से अपर प्रबंध संचालक अमरनाथ प्रसाद, मुख्य वन संरक्षक जे आर नायक, वन संरक्षक सह प्रभारी वन मंडलाधिकारी मनिवासगन एस विशेष रूप से मौजूद थे। 
कार्यशाला में हितग्राहियों को इस योजना से होने वाले लाभ बताएं तो वही अन्य लोगों को भी इसका लाभ लेने के लिए प्रेरित करने को कहा अधिकारियों ने वृक्षारोपण के लिए अभी से तैयारी करने के निर्देश वन कर्मचारियों को दिए। कार्यशाला में बताया गया कि अभी से गड्ढे खुदवा कर रखने और पौधों की व्यवस्था भी अभी से करने के निर्देश दिए ताकि पहली बारिश होते ही वृक्षारोपण किया जा सके। इस योजना के तहत हितग्राही को अपनी बढ़त बंजर भूमि पर पौधे लगाने के लिए और उनकी देखरेख के लिए वन विभाग द्वारा राशि प्रदान की जाती है। जिसके तहत क्लोनल नीलगिरी बॉस सागोन मिलिया डुबिया के पौधों का का रोपण किया जाएगा। 4 साल में जब पौधे बिकने लायक पेड़ बन जाए, तो इन्हें बिकवाने की भी चिंता हितग्राही को नहीं रहेगी। व्यापारियों से अच्छी दर पर इस काष्ठ को खरीदने के लिए वन विभाग द्वारा व्यवस्था की जाएगी। जिले में अभी तक 321 हितग्राहियों के 491 एकड़ बंजर भूमि पर 346291 पौधों का वृक्षारोपण पहली ही बरसात में किया जाएगा जिसके लिए वन विभाग पूरी तरह से तैयारियों में जुटा हुआ है।

आज आयोजित कार्यशाला में अपर प्रबंध संचालक श्री अमरनाथ प्रसाद ने कहा कि इस योजना से  हितग्राहियों की बंजर भूमि भी उन्हें 4 से 6 साल में अच्छा मुनाफा देगी तो वहीं वृक्षारोपण का खर्च सहित 4 साल तक देखरेख के लिए वन विभाग अनुदान राशि देगा। वृक्ष बनने के बाद उन्हें बेचने पर मिलने वाली सारी राशि हितग्राही रखेगा। 

मुख्य वन संरक्षक श्री जे आर नायक ने कहा कि इससे खाली क्षेत्रों में हरियाली आएगी लोगों को शुद्ध हवा मिलेगी और पर्यावरण भी अच्छा बना रहेगा वन संरक्षक सह प्रभारी वन मंडलाधिकारी श्री मनिवासगन एस ने हितग्राहियों को इसके फायदे के बारे में बताते हुए कहा कि इस योजना के तहत हितग्राही की बंजर भूमि पर शासन की मदद से स्वयं हितग्राही क्लोनल नीलगिरी बॉस सागौन मिलिया डुबिया के पौधों का रोपण कर सकते हैं। अभी भी और हितग्राहियों को इस योजना से जोड़ा जा सकता है। 

उन्होंने सभी से अपील की कि बाकी ग्रामीणों को भी इस लाभकारी योजना के बारे में बताएं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका लाभ ले सके। इस अवसर पर बड़ी संख्या में कृषक हितग्राहियों के साथ प्रमुख रूप से एसडीओ मनोज चंद्राकर, रेंजर पांडुका तरुण तिवारी, रेंजर छुरा सुयशधर दीवान सहित वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news