गरियाबंद

पांच प्रकरणों में 207 लीटर मदिरा जब्त
16-May-2023 3:24 PM
पांच प्रकरणों में 207 लीटर मदिरा जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 मई।
आबकारी वृत गरियाबन्द अंतर्गत अलग-अलग ग्रामों से हाथ भठ्ठी कच्ची महुआ शराब के पांच प्रकरणों के तहत 207 बल्क लीटर जब्त कर एक व्यक्ति को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। 

जानकारी अनुसार जिला आबकारी अधिकारी गरियाबंद प्रभाकर  शर्मा के निर्देशन में आबकारी वृत्त गरियाबंद के अंतर्गत ग्राम गोदलाबाहरा (उलटपारा) थाना छुरा निवासी द्वारिका पिता खेमराज एवं महेंद्र कुमार पिता मूलूराम से 4.500 - 4.500 लीटर हाथ भटठी कच्ची महुआ शराब बरामद कर प्रकरण दर्ज किया गया। इसी तरह अज्ञात प्रकरण में ग्राम बरबाहरा गोदली नाला के किनारे कुल 80 लीटर हाथ भटठी कच्ची महुआ शराब एवं 400 कि.ग्रा. लाहन एवं 02 चढ़ी भटठी बरामद कर अज्ञात व्यक्ति के विरूध्द धारा 34 (1) (च) 34 (2) के तहत अज्ञात प्रकरण में ग्राम पन्टोरा जंगल पहाड के नीचे से 110 ली हाथ भटठी कच्ची महुआ शराब एवं 400 कि.ग्रा लाहन एवं 03 चढ़ी भटठी से बरामद कर धारा 34(1)(च) 34 (2) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। सदाशिव पिता दुल्लूराम जाति कमार साकिन पन्टोरा से एक सफेद रंग के झोले के अन्दर 16 प्लास्टिक पाउच में भरी हुई हाथ भटठी कच्ची महुआ शराब कुल 8 लीटर (प्रत्येक पाउच में 500-500 एम.एल) बरामद कर धारा 34 (2), के तहत छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम 1915 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है एवं आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news