गरियाबंद

जनचौपाल में 90 आवेदन मिले
17-May-2023 4:09 PM
जनचौपाल में 90 आवेदन मिले

गरियाबंद, 17 मई। जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक मंगलवार को आयोजित होने वाले जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 90 लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर प्रभात मलिक ने सभी लोगों की समस्याएं को बारी-बारी से सुना और मौके पर उपस्थित संबंधित विभाग के अधिकारियों को नियमानुसार आवेदकों के समस्याओं को यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिये।

जनचौपाल में ग्राम मुंगिया के भजनलाल ने विद्युत लाइन प्रदान करने व एक बोर खनन करवाने, ग्राम भैरा की कुमारी बाई ने वन अधिकार पट्टा दिलाने, ग्राम अतरमारा के खोमेश राम साहू ने पीएम आवास दिलाने, ग्राम गोहरापदर के ग्रामवासियों ने प्राथमिक शाला गोहरापदर में प्रधान पाठक श्री चंडी लाल यादव को पदस्थ करने, ग्राम पारागांव की कौशल्या बाई ने बिजली कनेक्शन लगाने, ग्राम बासीन की रेखा ध्रुव ने पीएम किसान सम्मान निधि की राशि दिलाने, ग्राम कोठीगांव के गणेश राम ने वन अधिकार पत्र एवं ऋण पुस्तिका में त्रुटि सुधार करवाने, गरियाबंद के मुकेश दासवानी ने लघु उद्योग खोलने, ग्राम सडक़परसुली की शांति बाई ने मुर्गी पालन हेतु शेड दिलाने, राजिम के निजाम ने नजूल भूमि का पट्टा नवीनीकरण किए जाने, ग्राम कोदोपाली के रतनी बाई भुंजिया ने विधवा पेंशन योजना से जोडऩे, ग्राम बोरसी की जानकी कुंवर ने आवास प्रदान करने सहित वन अधिकार पत्र, भूमि सुधार, सीमांकन जैसे विभिन्न आवेदन प्रस्तुत किये।

इस पर कलेक्टर ने आवेदकों को उनके आवेदनों पर नियमानुसार कार्यवाही करने भरोसा दिलाया। जनचौपाल में जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, सभी एस.डी.एम, सभी जनपद सीईओ सहित समस्त विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news