गरियाबंद

मांगों को ले पटवारी बेमुद्दत हड़ताल पर
17-May-2023 8:13 PM
मांगों को ले पटवारी बेमुद्दत हड़ताल पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 17 मई।
सोमवार से प्रदेश भर के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। अभनपुर ब्लॉक एवं रायपुर जिले के पटवारी धरना स्थल तूता में एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। 

पूर्व में धरना स्थल को लेकर परिवर्तन किया गया। अनुभाग स्तर पर धरना देने का तय हुआ था, परंतु रायपुर के पटवारियों को बूढ़ा तालाब में बैठने की अनुमति नहीं मिलने से पूरे रायपुर जिले के पटवारियों ने तूता में धरना देने का तय किया। राजस्व पटवारियों की 8 सूत्रीय मांगें हंै,जिसे पूरा करने अनिश्चितकालीन हड़ताल के माध्यम से सरकार तक अपनी मांगें पहुंचाने का प्रयास जारी है।

नवापारा तहसील के अंतर्गत कुल 24 पटवारी तथा रायपुर जिले के 263 पटवारी धरना स्थल पर बैठे हैं। मंगलवार को छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग कर्मचारी प्रदेश अध्यक्ष जी.आर.चंद्रा, संरक्षक अजय तिवारी, संचनालय अध्यक्ष संतोष वर्मा ने आज धरना स्थल पहुंचकर अपना समर्थन दिया। उक्ताशय की जानकारी राजस्व पटवारी संघ के तहसील अध्यक्ष दुष्यंत पराना, उपाध्यक्ष अरविंद गिरी गोस्वामी, सचिव राजेंद्र पटेल, संरक्षक जेठू ध्रुव तथा राकेश विश्वकर्मा ने सामूहिक रूप से दी।

वेतन विसंगति दूर करते हुए ग्रेड पे 2800 किया जाये, राजस्व निरीक्षक पद पर वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति किया जाये, संसाधन एवं नेट भत्ता दिया जाए, महंगाई के अनुरूप स्टेशनरी भत्ता दिया जाए, अतिरिक्त हल्के के प्रभार का मानदेय में बढ़ोतरी किया जाए, पटवारी भर्ती हेतु योग्यता स्नातक किया जाए, मुख्यालय निवास की बाध्यता समाप्त किया जाए, बिना विभागीय जाँच के प्राथमिकी (एफआईआर.) दर्ज न किया जाए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news