गरियाबंद

महासंपर्क अभियान के तहत पांच लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी बने चंद्रशेखर
17-May-2023 9:12 PM
महासंपर्क अभियान के तहत पांच लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी बने चंद्रशेखर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापाारा राजिम, 17 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल 9 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश भर में महासम्पर्क अभियान छेडऩे का आगाज 30 मई को किया जाएगा, जो अनवरत एक माह 30 जून तक जारी रहेगा, जिसके लिए छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा क्षेत्र को 3 कलस्टर में विभक्त किया गया है,जिसमें से रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुन्द एवं कांकेर इन पांचों लोकसभा को मिलाकर एक कलस्टर बनाया गया है जो कि जनसंख्या एवं क्षेत्रफल की दृष्टि से वृहद है।  इसके प्रभारी के रूप में कल के प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में अनुभवी एवं वरिष्ठ नेता के रूप में पूर्व केबिनेट मंत्री चन्द्रशेखर साहू को जवाबदारी दी गई है। श्री साहू के साथ रामकुमार भट्ट रहेंगे।

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिष्णु देव साय एवं रजनीश सिंह रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, सरगुजा के प्रभारी रहेंगे तथा मोतीलाल साहू एवं दिनेश कश्यप बस्तर एवं कोरबा के प्रभारी बनाए गए हैं।  विधानसभा एवं लोकसभा के चुनाव क्रमश: छह माह एवं एक वर्ष शेष है, जिसके मद्देनजर भाजपा संगठन चुनावी तैयार में लग गया है, जो प्रधानमंत्री मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल का लेखा-जोखा बूथ स्तर तक ले जाकर विधानसभा एवं लोकसभा दोनों को जीतने का भरसक प्रयास करेगा,  जिसमें ज्येष्ठ, श्रेष्ठ कार्यकर्ता एवं सभी नेताओं को लगाया जाएगा। यहाँ तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं से संवाद स्थापित करेेंगे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news