गरियाबंद

दो वन्यप्राणी चौसिंघा का शिकार, 4 गिरफ्तार
19-May-2023 3:17 PM
दो वन्यप्राणी चौसिंघा का शिकार, 4 गिरफ्तार

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 मई।
दो वन्यप्राणी चौसिंघा के शिकार करने वाले तीन आरोपियों सहित  घेरा बन्दी के दौरान एक फरार आरोपियों को दबोचने में वन विभाग की टीम को मिली सफलता। इन आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जब्तीनामा तैयार कर वन अपराध प्रकरण पी.ओ.आर. क्रमांक 12869 / 17 दिनांक के तहत् वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धार 2(1).9,39,50,51 (1) के धारा में गिरफ्तार किया गया। प्रकरण विवेचना में लेकर आरोपियों के विरूध्द रिमांड तैयार कर गिरफ्तार चारों आरोपियों को  न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल किया गया। 

वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार बीते बुधवार को दरमियानी रात 10-11 बजे के लगभग वन प्रबंधन समिति साल्हेभाठ के सदस्यों व परिसर रक्षी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्तियों को वन परिक्षेत्र मैनपुर के कोदोभाठ परिसर के वन कक्ष क्रमांक 992 एवं 1050 के आस-पास संदिग्ध अवस्था में घूमते देखा गया है, सूचना प्राप्त होते ही वनमंडलधिकारी गरियाबंद मणिवासगन एस. को सूचना उपरान्त मिले निर्देश पर उप वनमंडलाधिकारी देवभोग  राजेन्द्र कुमार सोरी द्वारा वन परिक्षेत्र अधिकारी एवं उनके टीम के साथ तत्काल कोदोभाठ परिसर के वनक्षेत्र में वन प्रबंधन समिति साल्हेभाठ के सदस्यों के साथ संयुक्त टीम बनाकर रात्रि में लगभग 12 बजे घेराबंदी कर हेमन्त वल्द सुखराम जाति गोंड़, 29 वर्ष, अवध वल्द रबेसिंग, गोंड़ 29 वर्ष, लोचन वल्द धनीराम, गोंड़, 27 वर्ष सभी ग्राम-कोदोभाठ, ग्राम पंचायत गोपालपुर, थाना- मैनपुर तथा गेंदलाल वल्द महेश, गोंड़, 31 वर्ष ग्राम- कोनारी, ग्राम पंचायत - तुहामेटा, - मैनपुर, थाना क्षेत्र के निवासी। इन आरोपियों को धर दबोचा गया। 

जांच पड़ताल किये जाने पर संदिग्धों से 1 नग कुल्हाड़ी एवं 1 थैली बोरी मिला। जांच पड़ताल के दौरान गेंदलाल वल्द महेश जाति - गोंड़ द्वारा अंधेरे का फायदा उठाते हुये, सभी को चखमा देते हुये फरार हो गया। थैली बोरी को खोलकर देखने पर 2 नग वन्यप्राणी चौसिंघा मृत अवस्था में पाया गया, जिसके मुह, कान के तरफ से खून बह रहा था। तत्काल वन्यप्राणी के शिकार होने के अंदेशा होने पर आरोपियों और मृत वन्यप्राणी को ग्राम- साल्हेभाठ लेकर आया गया। विवेचना दौरान मुखबीर की सूचना पर आरोपी गैंदलाल वल्द महेश को गौरघाट के जंगल के आस-पास घेरा - बंदी कर पकड़ा गया। 

ग्रामीणों एवं समिति सदस्यों के समक्ष आरोपियों के विरूध्द विधिवत कार्यवाही करते हुये जप्तीनामा तैयार कर वन अपराध प्रकरण पी.ओ.आर. क्रमांक 12869 / 17 दिनांक के तहत् वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धार 2(1).9,39,50,51 (1) के धारा में गिरफ्तार किया गया। प्रकरण विवेचना में लेकर आरोपियों के विरुद्ध रिमांड तैयार कर गिरफ्तार चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज गया। 
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news