गरियाबंद

शांतिनाथ भगवान का जन्म, तप व मोक्ष कल्याणक मनाया गया
19-May-2023 8:53 PM
शांतिनाथ भगवान का जन्म, तप व मोक्ष कल्याणक मनाया गया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 19 मई। नगर के हृदय स्थल सदर रोड स्थित दिगंबर जैन मंदिर में शांतिनाथ भगवान का जन्म तप व मोक्ष कल्याणक बहुत ही हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया।

भगवान श्री शांतिनाथ के तीनों कल्याणक एक साथ थे। मंदिर में प्रात: से ही काफी चहल-पहल रही। समाज के लोग उमंग व उत्साह के साथ काफी संख्या में मंदिर जी पहुंचे। प्रात: श्री शांतिनाथ भगवान का अभिषेक समाज के श्रद्धालुओं द्वारा किया गया। श्री शांतिनाथ भगवान का प्रथम अभिषेक स्वर्ण कलश से श्री शीलचंद प्रभात कुमार जैन को, द्वितीय कलश से अरिहंत जैन, तृतीय कलश अजीत अभिजीत चौधरी, चतुर्थ कलश से गजेंद्र विराट विवेक सिंघई परिवार ने किया। अभिषेक के उपरांत भगवान का प्रथम महामस्तिकाभिषेक शांतिधारा का परम सौभाग्य राकेश सत्यम शूभम चौधरी रजत कलश से शांतिधारा मनोज अनिल जय कुमार जैन, तृतीय शांति धारा रवि वीर जैन चतुर्थ शांतिनाथ धारा आलोक रमेश पहाडिय़ा, शांति धारा रविंद्र रितेश रितिक सिंघई, नरेंद्र स्वप्निल चौधरी को सौभाग्य प्राप्त हुआ।

चंद्रप्रभु भगवान पर अभिषेक किशोर अमित सिंघई, सुनील अनुभव जैन परिवार ने किया। शांति धारा भगवान के मोक्ष कल्याणक पर अध्यक्ष किशोर सिंघई ने शांति धारा का वाचन कर निर्वाण कांड पढ़ा, तत्पश्चात अनीता शिल्पी सिंघई सतीश सौरभ जैन ,संजय योगेश्वरी जैन, ममता सुप्रिया चौधरी, रजनी जैन ने तीनों बेदियों पर निर्वाण लाडू चढाया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन आलोक जैन के द्वारा किया गया तत्पश्चात श्री शांति नाथ भगवान का सामूहिक पूजन सभी ने मिलकर किया। रात्रि में आरती भक्ति का कार्यक्रम रखा गया। 48दीपको से भक्ताबर पाठ पढक़र भगवान की भक्ति आराधना मंदिर जी में हुई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news