कोण्डागांव

डेयरी प्रबंधन पर ग्रामीणों को दी तकनीकी जानकारी
22-May-2023 9:54 PM
डेयरी प्रबंधन पर ग्रामीणों को दी तकनीकी जानकारी

कोण्डागांव, 22 मई। उपसंचालक पशुचिकित्सा सेवाएँ डॉ. शिशिरकांत पाण्डेय के मार्गदर्शन व डॉ नीता मिश्रा के नेतृत्व में विशेष केंद्रीय सहायता प्राप्त आदिवासी उपयोजना अंतर्गत ओमफेड डेयरी योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए परिचयात्मक भ्रमण  का आयोजन किया गया। 

सदस्य जनपद पंचायत सुकड़ी नेताम, सरपंच छोटेबंजोड़ा जेठूराम पोयाम, सकरू नेताम की उपस्थिति में पशुचिकित्सक डॉ. ढालेश्वरी ने विस्तृत जानकारी दी। मिशन रूबन अंतर्गत चयनित ग्राम छोटेबंजोडा जहां 19वी पशु संगणना अनुसार एक भी दुधारू गाय नहीं थी, उसमें मनरेगा, डी एम एफ, आदिवासी परियोजना मद एवं पशुधन विकास विभाग के अभिसरण से 15 हितग्राहियों को लाभान्वित करते हुए 30 गायों की सामुदायिक डेयरी इकाई स्थापित की जा रही है। 

कार्यक्रम में पशु वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र डॉ. हितेश मिश्रा द्वारा डेयरी प्रबंधन पर ग्रामीणों को तकनीकी ज्ञान दिया। सहायक पशुक्षेत्र अधिकारी वारिश नंद योजना की सभी जानकारी दी। 

इस अवसर पर माधुरी गौर, पल्लवी, मायाराम नेताम, संजय सिंह, हिरदू ठाकुर एवं बुधराम राम नेताम सहित ग्राम के गायता, पटेल, पुजारी सहित समस्त पंचगण, समस्त डेयरी हितग्राही, वरिष्ठ नागरिकगण एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news